
बिजनौर. जिले की नगीना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सपा विधायक द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। बता दें कि सपा विधायक मनोज पारस बुधवार को लॉकडाउन के बीच गरीबों व असहाय लोगों को राशन बांटने पहुंच थे, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को राशन बांटा गया। गेट के बाहर खड़ी भीड़ को उनके समर्थक अंदर से राशन के पैकेट फेंकते नजर आए। इस दौरान कुछ लोगों के हाथ पैकेट लगे तो कुछ खाली हाथ ही घर लौट गए।
दरअसल, ये नजारा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गाेयल कॉलेज का है। जहां सपा विधायक मनोज पारस अपने समर्थकों के साथ लॉकडाडन के बीच बुधवार को जरूरतमंदों को राशन बांटने पहुंचे थे। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई। व्यवस्था बिगड़ने के बावजूद सपा विधायक कॉलेज के गेट के अंदर से भीड़ के बीच राशन के पैकेट फेंकते रहे। राशन वितरण के दौरान सपा विधायक मनोज पारस गरीबों का पेट भरने के लिए तो संजीदा नजर आए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर उन्होंने कोरोना के खतरे को और बढ़ाते हुए सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। जबकि सरकार के साथ प्रशासन भी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रहा है।
वहीं, जब इस संबंध में सपा विधायक मनोज पारस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इतने लोग आने की उम्मीद नहीं थी। अचानक इतनी भारी भीड़ बढ़ गई, जिसके चलते व्यवस्था बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि जो लोग आते जाएंगे, उन्हें राशन वितरित करते जाएंगे। सवाल ये है कि जब लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई थी तो विधायक जी राशन वितरण रोककर लोगों से दूरी बनाने की अपील भी कर सकते थे, लेकिन इसके बावजूद उनके समर्थक भीड़ के बीच ही राशन के पैकेट फेंकते रहे।
Published on:
01 Apr 2020 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
