26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्ट पुलिस पर SP को भी नहीं रहा भरोसा, बिना बताए सिंघम के अंदाज में अकेले ही जब्त की 45 लाख की शराब

निकाय चुनाव में मतदाताओं को टल्लीकर वोट लेने की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

2 min read
Google source verification
Bijnor SP

बिजनौर. जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही, कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को टल्ली बनाकर वोट हासिल करने की जुगत में लग गए हैं। इसके लिए बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों से अवैध शराब की खेप मंगाई जा रही है। लेकिन, इस तरह की खबरों के आने के साथ ही पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। इसी कड़ी में बिजनौर एसपी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस को बिना बताए अकेले ही एक मकान पर छापा मारकर एक ट्रक अवैध शराब सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । बरामद की गई शराब की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है । एसपी की इस कार्यवाही से जिले के थानेदारो में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जिले में पुलिस की मिली भगत से अवैध शराब का कारोबार फलनेफूलने के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि एसपी ने कार्रवाई की किसी पुलिसवाले को भनक तक नहीं लगने दी। माना जा रहा है कि एसपी को अपने भ्रष्ट पुलिस से विश्वास उठ चुका है। ऐसे चर्चा है कि पुलिसवालों को बताने से तस्करों को कार्रवाई की सूचना पहुंच सकती थी। इसीलिए एसपी ने कारर्वाई से पहले किसी को कोई जानकारी नहीं दी।

बद्रीनाथ पर मुसलमानों ने ठोका दावा, PM Modi से की वापस दिलाने की मांग

दरअसल, जिले की आबकारी टीम और पुलिस की नाक के नीचे लगातार अवैध शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि विभाग को शराब माफिया मोटी रकम देकर इस अवैध शराब के खेल को खुलेआम खेल रहे हैं। लेकिन, जब से बिजनौर के नए कप्तान प्रभाकर चोधरी ने जिले की कमान थामी है, तब से अपराधियो में खौफ दिखाई देने लगा है। उधर नगर निकाय चुनाव आते ही जिले में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी भी बढ़ गई थी ।

बंद कमरे में लड़कियां इस तरह बना रही थी बर्थ-डे पार्टी, अचानक घुसे लड़कों ने किया ये काम

जिले के कप्तान प्रभाकर चौधरी ने उस वक्त पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया, जब एक मुखबिर की सूचना पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना नूरपुर पुलिस को बिना बताए ही छापा मारकर 1150 पेटियों से भरा एक ट्रक पकड़ लिया और उसके बाद एसपी साहब ने नूरपुर कोतवाल को मय फोर्स के बुला लिया । एसपी की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के साथ ही पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया है। जब से जिले में एसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले की कमान संभाली है, तभी से शराब माफियाओं को पकड़ने की कमान भी थाम रखी है।

भैंस ने मारी टक्कर तो पुलिस ने केस दर्जकर किया गिरफ्तार

3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी अंग्रेजी शराब की कीमत बाजार में 45 लाख रूपए के आस पास बताई जा रही है। जिले में शराब के काले कारोबार में लगे शराब माफियाओ और आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते शराब का कारोबार जिले में फलफूल रहा है। माफिया द्वारा बिक्री के लिए ले जाई जा रही हरियाणा मेड की शराब पार्टी स्पेशल, इम्पीरियल ब्लू, सहित अंग्रेजी शराब के पव्वे ट्रक में भर कर हरियाणा से बिजनौर ले जाई गई थी।