17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुद्वारे में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है -पुलिस ने 8 नामजद उपद्रवियों व दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है -पुलिस इस घटना क्रम में दोनों पक्षो के लोगो को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-06-11_13-18-42.jpg

बिजनौर। जनपद के थाना नहटौर के सराय ज़ोफ़ा इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर गैर सांप्रदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में बीती रात पथराव कर दिया। जिसमें वहां मौजूद 8 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बीती रात सीएचसी में इलाज़ के लिये भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिस की दो महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। पुलिस ने 8 नामजद उपद्रवियों व दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस घटना क्रम में दोनों पक्षो के लोगो को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार बीती रात पड़ोस के ही कुछ शरारती तत्वों ने मामूली सी कहासुनी को लेकर गुरुद्वारे में ही पथराव कर दिया। जिसमें वहां मौजूद 8 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज़ के लिये सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने 8 नामजद उपद्रवियों व दो दर्जन अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: चीन में रामपुर की नवाबजादी के फोटो का गलत तरीके से हो रहा इस्तेमाल, जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद हुए पथराव में लोग घायल हुए है। इस घटना को लेकर एसपी देहात ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षो के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है। जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आठ लोग मामूली घायल हुए थे, जिनका इलाज करा दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग