
बिजनौर/बागपत. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। लगातार चल रही शीतलहर ने जनजीवन अस्त-वयस्त कर दिया है। ठंड के चलते बिजनौर के भागूवाला और नांगलसोती में शीतलहर के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं बागपत के रोशनगढ़ गांव में ठंड से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। परिजनों ने जिला प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतकों के परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- weather Alert: ठंड को देखते हुए मेरठ में भी बंद हुए सभी स्कूल, जानिए कब तक हुईं छुट्टियां
जानकारी के अनुसार, नांगलसोती थाना क्षेत्र गांव सबलपुर बीतरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद अशरफ खेत पर काम करने गए थे। देर शाम तक वापस न आने पर परिजन खेत पहुंचे तो वह खेत में मृत मिले। परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने का दावा किया है। वहीं, भागूवाला थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में 52 वर्षीय बुजुर्ग रामशरण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बुजुर्ग को उपचार के लिए हरिद्वार ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रामशरण के परिजनों ने भी ठंड के कारण मौत होने की बात कही है।
इसी तरह बागपत जिले के बालैनी थाना क्षेत्र स्थित गांव रोशनगढ़ में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजन ठंड के कारण बुजुर्ग की मौत होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि जिलाधिकारी शंकुतला गौतम ने कहा है कि उन्हें ठंड से मौत होने की कोई शिकायत नहीं मिली है।
Published on:
27 Dec 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
