Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor Accident: हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे शिवभक्तों की ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 17 घायल

Bijnor Accident News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह एक हादसे में 17 शिवभक्त घायल हो गए। जबकि एक की मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें दिख रहा है कि ट्रक की टक्कर लगते ही एक शिवभक्त ट्राली से सड़क पर जा गिरा, इससे उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Truck collides with tractor-trolley of Shiv devotees going to Haridwar Kanwar in Bijnor

Bijnor Accident

Bijnor Accident News Today: मुरादाबाद से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे शिव भक्तों की ट्रैक्टर-ट्राली बिजनौर में हादसे का शिकार हो गई। यहां नजीबाबाद में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। 17 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे।

मुरादाबाद के गांव हरचंदपुर से 23 शिव भक्तों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से रात नौ बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सुबह 4:30 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली तीन बार पलटी।

हादसे में हरचंदपुर मुरादाबाद निवासी संतोष कुमार(60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुमनेश, हिमांशु, विशाल, सनी केशव के गंभीर चोटें आईं। अन्य घायलों में कामिनी शर्मा, काजल, अवनीश, अभिषेक, विवेक, अंकुश शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा, सीओ देश दीपक सिंह सहित नजीबाबाद, कोतवाली देहात और किरतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया।