
Bijnor Accident
Bijnor Accident News Today: मुरादाबाद से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे शिव भक्तों की ट्रैक्टर-ट्राली बिजनौर में हादसे का शिकार हो गई। यहां नजीबाबाद में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। 17 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे।
मुरादाबाद के गांव हरचंदपुर से 23 शिव भक्तों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से रात नौ बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सुबह 4:30 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली तीन बार पलटी।
हादसे में हरचंदपुर मुरादाबाद निवासी संतोष कुमार(60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुमनेश, हिमांशु, विशाल, सनी केशव के गंभीर चोटें आईं। अन्य घायलों में कामिनी शर्मा, काजल, अवनीश, अभिषेक, विवेक, अंकुश शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा, सीओ देश दीपक सिंह सहित नजीबाबाद, कोतवाली देहात और किरतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया।
Published on:
07 Aug 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
