24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार बच्चे के लिए रक्त लेने ब्लड बैंक जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा हाहाकार

Highlights - बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर मार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा - डीसीएम वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत - पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को लिया हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor.jpg

बिजनौर. लॉकडाउन के बाद जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में हाहाकर मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से औरैया जा रही वोल्वो बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी, दर्जनभर यात्री घायल

दरअसल, दो भाई परवेंद्र और पंकज अस्पताल में भर्ती बीमार परिजन के लिए रक्त लेने बाइक पर सवार होकर ब्लड बैंक जा रहे थे। दोनों भाई थाना धामपुर के नूरपुर पर ही पहुंचे थे कि एक डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया। वहीं शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जैसे ही दोनों भाइयों की अकारण मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में हाहाकार मच गया।

मृतकों के पिता राम प्रसाद ने बताया कि पंकज के बेटे की तबीयत ठीक नहीं है। उसके लिए ही दोनों धामपुर के ब्लड बैंक से रक्त लेने गए थे। इसी बीच एक हादसे ने उनसे उनके दोनों बेटों को छीन लिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- दो समुदाय के युवक-युवती की दोस्ती को लेकर हाशिमपुरा में फिर से बवाल, 1982 में भी भड़का था सांप्रदायिक दंगा