
सांकेतिक फोटो जेनरेट Ai
बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के मोहंडिया गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मानसिक तनाव से जूझ रही 25 वर्षीय लक्ष्मी ने अपने सात साल के बेटे वासु को जहरीला पदार्थ पिला दिया और खुद भी वही जहर खा लिया। कुछ ही देर में उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। बच्चे के दर्द से चीखने पर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले। घबराए हुए परिवारजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर लक्ष्मी की मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिवार के लोगों ने बताया कि लक्ष्मी पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से टूट चुकी थी। करीब आठ महीने पहले उसके पति मोनू ने घरेलू विवाद के बाद खुदकुशी कर ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत ने लक्ष्मी को अंदर तक हिला दिया था। पति की मौत के बाद वह अपने सास-ससुर और तीन बच्चों के साथ रह रही थी। परंतु तनाव से उबर नहीं सकी। परिजन बताते हैं कि कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह भीतर से बेहद अकेलापन महसूस करती थी।
रविवार को अचानक उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला डिप्रेशन और पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। गांव में इस घटना से लोगों में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी यही सवाल पूछ रहे हैं कि एक मां आखिर किस हद तक टूट गई होगी कि उसने अपने बेटे को भी इस त्रासदी में शामिल कर लिया।
Published on:
09 Nov 2025 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
