
बिजनौर। एक आरोपी को थाने में पीटते हुए एसएचओ का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूबर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है। इस वीडियो में नांगल सोती थाना के एसएचओ वली मोहम्मद एक आरोपी को थाने परिसर के अंदर पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। उधर, पता चला है कि यह वीडियो लगभग डेढ़ माह पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, नांगल सोती थाना क्षेत्र में एसएचओ वली मोहम्मद तैनात हैं। वायरल वीडियो में एसएचओ एक आरोपी की पट्टे से पिटाई कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद थाना एसएचओ चर्चा में आ गए।
वहीं वीडियो कई ग्रुपों में वायरल होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से मना करते हुए कहा है कि एक वीडियो एसएचओ का आरोपी को पीटते हुए वायरल हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम में वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। इस वीडियो को किसने वायरल किया है और वीडियो की कितनी सत्यता है, इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
21 Jan 2020 05:49 pm
Published on:
21 Jan 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
