
दुर्घटना
लूणकरनसर. यहां कालू रोड़ पर स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य के चलते हुई खुदाई के कारण एक ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियन्त्रित होने से पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में ट्रेक्टर का चालक व पीछे बैठे मजदूर बाल-बाल बच गए।
गौरतलब है कि इन दिनों कालू रोड़ पर लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे के निर्माण के चलते नाला बनने व दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से खुदाई की हुई है।
इस खाई के कारण पत्थर के टुकड़ों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अचानक अनियन्त्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर चालक समेत पीछे बैठे पर पास में खड़े मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से ट्रेक्टर व ट्रॉली को खड़ा किया। हादसे में पत्थर के टुकड़े टूटने से नुकसान हो गया। हादसे को लेकर ग्रामीणों ने दोनों तरफ खुदाई को लेकर रोष जताया।
मारपीट व हत्या करने का मामला दर्ज
खाजूवाला. यहां पुलिस थाने में रविवार को इस्तगासे के तहत एक महिला ने अपने पति को मारने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हैड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि न्यायालय से इस्तगासे के तहत एक मामला दर्ज हुआ है। पार्वती तलाई निवासी चन्द्रा पत्नी पदम सिंह ने मामला दर्ज कराया कि पंकज सिंह पुत्र मथरसिंह व स्वरूप सिंह पड़ोस में ही रहते है। वो दोनों बदनीयत से गलत काम करते थे।
मुझे व पति तथा तीन बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। बाद में बच्चों के साथ पीहर 4 केडब्लूएम कुम्हारवाला आ गई और पति को सारी घटना की जानकारी दी। इस पर पंकज सिंह व स्वरूप सिंह ने पति को जान से मार दिया तथा धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार देंगे। इसकी जानकारी अपनी माँ व चाचा को दी। चाचा ने दंतौर पुलिस थाना में शिकायत की।
गिरफ्तार लोगों को रिहा करें
श्रीडूंगरगढ़. दलित शोषित महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा एससी मोर्चा देहात बीकानेर के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र दिलढाणियां ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र रतन से दिल्ली में मुलाकात की। दिलढ़ाणियां ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में मुलाकात कर वंचित व आरक्षण के फायदे से उपेक्षित वाल्मीकि, सांसी, साटिया, नाायक, भोपा, नाथजोगी, सपेरा, मोग्या, बावरिया, नट, ढ़ोली, डूम, खटीक, धाणक, काजी, कुबड़ा, कजरंवशी, मजबीसिख आदि को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़कर संगठन आदि क्षेत्र में प्रतिनिधित्व देने का लिखित अनुरोध किया गया।
Published on:
09 Apr 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
