15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार को गिराने संबंधी सवाल पर क्या बोले ​केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

राजस्थान सरकार से जुड़े सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस हार की जिम्मेदारी तय नहीं कर पा रही है, इस वजह से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बिगड़ी। कांग्रेस को इस विषय पर सोचना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। केंद्रीय संसदीय एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में कहा कि चुनाव के दौरान जो भी स्थितियां बनी, जिन लोगों ने चुनाव में असहयोग या विरोध किया, उन पर विचार के लिए भाजपा की 14 जून को जयपुर में बैठक होगी। मेघवाल ने पत्रकारों द्वारा चुनाव के दौरान पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध करने के सवाल पर कहा कि यह संगठन से जुड़ा मुद्दा है। इस पर 14 जून की बैठक में बात होगी।

राजस्थान में झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी

राजस्थान सरकार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार की जिम्मेदारी तय नहीं कर पा रही है, इस वजह से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बिगड़ी। कांग्रेस को इस विषय पर सोचना चाहिए। गहलोत सरकार को गिराने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है। बीकानेर संभाग पुलिस के आला अधिकारी पर लगे आरोप में उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूरू के जिला प्रमुख ने भी इस मुद्दे पर बात की है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

शर्मनाक, इतना गिर चुका था पिता कि खुद बनाता सम्बन्ध, दूसरे लाेगाें काे भी बुलाकर देह शोषण करवाता

अर्जुनराम ने कहा कि उनके मंत्रालय से जुड़े कार्यों में एक महीने में असर नजर आने लगेगा। अभी कार्य जारी है, एक महीने बाद फिर जब हम बैठेंगे तो बहुत सारे विकास दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का कार्य हमारी प्राथमिकता में है। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली दफा बीकानेर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

जनता के लिए खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगी ये सर्विस, जानिए आपका कितना पैसा बचेगा

गहलोत सरकार को समर्थन को लेकर मायावती ने लिया बड़ा फैसला

क्या मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं हनुमान बेनीवाल? शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हुए शामिल