
bikaner District collector
बीकानेर. जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने शनिवार को लगभग चार घंटे चली मैराथन बैठक में न्याय आपके द्वार अभियान की प्रगति समीक्षा की। कम उपलब्धि वाले विभागों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी तथा कहा कि शिविरों से पूर्व तैयारी की जाए।
सभी 15 विभागों के अधिकारी नियमित रूप से शिविरों में जाएं तथा शिविर उपरांत कार्यों का रिव्यू करें, जिससे अच्छे परिणाम आएं और आमजन को राहत मिल सके। डॉ. गुप्ता ने कहा कि रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लेकिन लाभ से वंचितों के नाम जुड़वाने, उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क कनेक्शन जारी करने संबंधी कार्य शिविरों के दौरान किए जाएं।
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत भामाशाह कार्डों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 मई तक प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा पानी की 25-25 टंकियों का भौतिक सत्यापन करना होगा। इस दौरान उन्हें जांचना होगा कि टंकियों की सफाई कब हुई तथा वर्तमान में इनकी क्या स्थिति है। उन्होंने जांच के उपरांत रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को टंकियों की सफाई नॉम्र्स के अनुसार करवाने की हिदायत दी। योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने सौभाग्य तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की प्रगति जानी। आंगनबाड़ी केन्द्रों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का नियमित रिव्यू किया जाए। न्याय आपके द्वार शिविरों के दौरान एमजेएसए के तहत चयनित गांवों में कार्यों का अवलोकन किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया सहित समस्त राजस्व एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
13 May 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
