
बीकानेर. दुनियाभर में बीकानेर की विशिष्ट वैश्विक पहचान है। जो यहां के कुटीर उद्योगों के लिए मददगार साबित हो सकती है। बीकानेर अपने आप में एक ब्रांड है। जो महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा। हमें हमारे उत्पादों की गुणवत्ता के साथ उन्हें बाजार में लाना है।
यह विचार अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी ने गुरुवार को कही। वे यहां एक कदम उद्यमिता की ओर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
ग्रामीण हाट व्यास कोलोनी में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में डॉ रूमा ने कहा कि अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। ऑर्डर को समय पर पूरा करेंगे, तो उत्पाद को बाजार में विशेष पहचान मिलेगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया ने कहा कि महिलाएं अपने उत्पादों को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें। लोग उन्हीं को याद रखते हैं, जो सबसे बेहतर करता है।
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की निकिता सोनी, अनिल जैन, निदेशक भारतीय स्टेट बैंक व दिनेश जैन निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने भी विचार रखे। महिलाओं की ओर से प्रदर्शनी में अगरबती, आचार, बैग, टोपी, मोमबती, लकड़ी के झूले, इडानी, बेडकवर आदि की स्टॉल भी लगाई गई।
Published on:
12 May 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
