27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवी सिंह भाटी की नाराजगी के बाद IPS का ट्रांसफर, पूर्व MLA ने लगाए थे गंभीर आरोप; सरकार ने यहां किया तबादला

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी के गंभीर आरोपों के बाद बीकानेर आईपीएस प्यारेलाल शिवरान का तबादला कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
devi singh bhati

पूर्व विधायक देवी सिंह भाटी

राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी के गंभीर आरोपों के बाद बीकानेर आईपीएस प्यारेलाल शिवरान का तबादला कर दिया गया है। 6 बार के विधायक रहे भाटी ने आईपीएस अधिकारी प्यारेलाल शिवरान पर 10 सालों से एक जिले में रहने को नियमों के खिलाफ बताया। भाटी की नाराजगी के बाद भजनलाल सरकार ने आईपीएस प्यारेलाल शिवरान का ट्रांसफर कर दिया है।

गौरतलब है कि भाटी ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा था कि 10 साल बीकानेर में रहने के बाद भी आईपीएस ट्रांसफर सूची में उन्हें बीकानेर एसीबी का एसपी बनाया गया। जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। अब सरकार ने बीकानेर एसीबी एसपी से जयपुर एसीबी एसपी के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।

कांग्रेस से खास जुड़ाव होने की थी शिकायत

देवी सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में आईपीएस प्यारेलाल शिवरान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका कांग्रेस पार्टी से खास जुड़ाव है। वे 9 नवंबर 2015 से लगातार बीकानेर में नियुक्त हैं। इस बारे में खुद भाटी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की ओर से चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई थी। उन्होंने आईपीएस शिवरान के पारिवारिक लोगों के व्यवसाय बीकानेर में होने के भी आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहली बार घर से बुलाकर 10वीं के छात्र को दिलवाया एग्जाम, कोर्ट ने शिक्षा विभाग को दिया नोटिस