14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bikaner Triple Murder: 3 लोगों की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, तांत्रिक समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, जल्द होगा पूरे कांड का खुलासा

Bikaner Triple Murder: राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला में सात दिन पहले हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में तांत्रिक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Khajuwala Triple Murder Case
आठ आरोपी गिरफ्तार (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Bikaner Triple Murder: खाजूवाला (बीकानेर): रुपए दोगुने करने का झांसा देकर 50 लाख रुपए लूटने और तीन व्यक्तियों की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी तांत्रिक बी. शिवा को तेलंगाना के निजामाबाद में दबोच लिया है। आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर पुलिस टीम खाजूवाला लाई। अब इस पूरे कांड की असलियत में पर्दा उठेगा। इसके साथ दो अन्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक बी. शिवा को तेलंगाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर गुरुवार दोपहर खाजूवाला लाया गया। तांत्रिक से पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम की असलियत सामने आएगी। पुलिस टीमों ने वहीं इसके सहयोगी जितेंद्र और धर्मेंद्र को उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम में उपयोग ली गई दो कारों को बरामद किया है।

अब तक आठ लोग गिरफ्तार


एसपी सागर ने बताया कि इस मामले में अब तक तांत्रिक बी. शिवा, रामस्वरूप, युसूफ खान, मुश्ताक, जितेंद्र, धर्मेंद्र, मनोज और कार चालक रामूमाला को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी युसूफ ने तांत्रिक को भगाने और रुपए खुर्द-बुर्द करने एवं रामस्वरूप व मुश्ताक को ठगी के षड्यंत्र में शामिल था। आरोपी युसूफ, मुश्ताक और रामस्वरूप पहले से रिमांड पर चल रहे हैं। बीकानेर पुलिस अधीक्षक की ओर से पूरी टीम को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : हलवा खिलाकर हत्या करने वाला तांत्रिक तेलंगाना से गिरफ्तार, रुपए दोगुना करने से जुड़ा है मामला, उठेगा असलियत से पर्दा


यह है पूरा मामला


खाजूवाला के वार्ड 16 में 12 जून को गफार के घर में तंत्र विद्या से रुपए दोगुने करने, जहरीला हलवा खाने से तीन लोगों की मौत और 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। वारदात के बाद तांत्रिक फरार हो गया और उसक दो साथी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पहले तांत्रिक को मुख्य आरोपी मानकर जांच शुरू की, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के शामिल होने का पता चला। पुलिस पचास लाख रुपए भी बरामद कर चुकी है।


यह भी जान लीजिए


खाजूवाला में रुपए दोगुना करने के झांसे में आकर तीन व्यक्तियों की हत्या और 50 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया था। खाजूवाला के वार्ड नंबर-16 स्थित गफ्फार के घर में तंत्र विद्या की गई। इस दौरान तांत्रिक ने वहां मौजूद सभी लोगों को हवले में नशीली दवा खिला दी, जिससे वे बेहोश हो गए। नशे की डोज अधिक होने से गफार, तांत्रिक के साथ आए शैतान सिंह और विक्रम सिंह की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : तांत्रिक का खूनी खेल, हलवे में जहर खिलाकर तीन लोगों को मार डाला, बेटे के घर से लाखों रुपये बरामद


50 लाख बरामद भी हुए


वारदात के बाद पुलिस ने तांत्रिक के दो साथी रामस्वरूप और मनोज को मेड़ता रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा, जबकि तांत्रिक फरार था। पुलिस तांत्रिक के हत्या के बाद रुपए लेकर फरार होने की आशंका में जांच कर रही थी। लेकिन 50 लाख रुपए पुलिस को मृतक के परिजनों से ही बरामद हो गए। पुलिस जांच अब नए सिरे कर रही है। फिलहाल, मनोज अस्पताल में भर्ती है।