15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bikaner News: शॉर्ट-सर्किट से आग का गोला बनी बस, फिर ऐसे बची भागवत कथा में जा रहीं 50 महिलाओं की जान

Bikaner Bus Fire: बस में मौजूद पूर्व परिचालक बलराम नाई ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को तुरंत रुकवाया और बस में सवार 50 से अधिक महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

Fire in bus
शॉर्ट-सर्किट के बाद बस में आग लगी- फोटो पत्रिका

राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब चक 28 केजेडी के पास एक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आनंदगढ़ के गांव मुस्लिम जोडी में चल रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर एक बस शनिवार को चक 28 केजेडी से रवाना हुई थी। बस जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंची, तो तारों के जलने की दुर्गंध आने लगी। इस पर बस में मौजूद पूर्व परिचालक बलराम नाई ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को तुरंत रुकवाया और बस में सवार 50 से अधिक महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह वीडियो भी देखें

तेज हवा से आग विकराल

उन्होंने बस की बैटरियों के तार भी हटाए, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ ही पलों में बस को चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में बस धूं-धूं कर जल उठी और देखते ही देखते बस जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विकास नाई ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। साथ ही घटना का वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगीं। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें- चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागने लगे यात्री