
CCTV cameras
बीकानेर. स्वास्थ्य भवन में खडे़ नाकारा वाहनों में आग लगने व वाहनों को नुकसान होने की घटनाओं के बाद अब सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से स्वास्थ्य भवन परिसर सहित गलियारों, पोर्च, मुख्य द्वार, नाकारा वाहनों के खडे़ रहने के स्थानों पर नजर रहेगी।
सीएमएचओ कक्ष से इन कैमरों का नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इन कैमरों की मदद से स्वास्थ्य भवन के हर हिस्से में नजर रखी जा रही है। चौधरी ने बताया कि कैमरों की मदद से हर गतिविधि मोबाइल पर भी देखी जा रही है। कैमरों पर करीब ३५ हजार रुपए खर्च किए गए हैं।
स्कूल में कमरा बनवाने की घोषणा
बीकानेर. राजकीय माध्यमिक विद्यालय शोभासर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनफूल मांगलिया से प्रेरणा लेकर समाजसेविका भामाशाह सुदर्शना शर्मा ने एक कमरा बनवाने की घोषणा की। शाला अध्यापिका उषा मोदी ने एक प्रिंटर देने की घोषणा की।
बीमा की अधिसूचना जारी की जाए
बीकानेर. राजस्थान किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री चन्द्राराम आर्य ने जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -२०१८ का प्रीमियम जमा करवाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि गत वर्ष देरी से अधिसूचना जारी करने व कम समय देने के कारण बीकानेर जिले से एक भी अऋणि किसान का इस योजना के अंतर्गत बीमा नहीं हुआ।
जिला अंडर-१६ क्रिकेट प्रतियोगिता ११ जुलाई से
बीकानेर. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ११ जुलाई से सादुल क्लब मैदान में जिला अंडर-१६ क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपना पंजीकरण संघ के सचिव के पास ९ व १० जुलाई को शाम ५ से ७ बजे तक करवा सकते हैं। खिलाडि़यों को जन्म प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की प्रति देनी होगी। संघ के सचिव रतनसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।
Published on:
08 Jul 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
