
DLED Entrance Exam 2023: राजस्थान के 12 वीं के छात्रों के लिए बड़ी सूचना है। राज्य में 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। प्री डीएलएड का कोर्स प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए होता है। प्रारम्भिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए जरूरी द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम 'डीएलएड' में प्रवेश के लिए प्री- डीएलएड परीक्षा अगस्त में करवाई जाएगी। प्री-डीएलएड एग्जाम के लिए नोडल एजेंसी तय कर दी गई है। यह कोर्स दो साल का होता है, इसमें सीनियर सैकेंडरी पास अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं
यह भी पढ़ें : देशभर में डाकघर बैंक के डिजिटल बचत खाते पर रोक
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को ही प्री-डीएलएड परीक्षा कराने का दायित्व सौंपा गया है। दरअसल, पिछले चार साल से प्री-डीएलएड की परीक्षा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की ओर। से ही करवाई जा रही है। परीक्षा के सफल आयोजन को देखते हुए बैठक में पांचवी बार भी प्री-डीएलएड का जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभाग को ही सौंपा गया है। अब नोडल एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल तय किया जाएगा।
Updated on:
28 May 2023 04:23 pm
Published on:
28 May 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
