30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DLED Entrance Exam 2023 : 12वीं के छात्रों को तोहफा, 25000 सीटों पर यहां मिलेगा प्रवेश

DLED Entrance Exam 2023: राजस्थान के 12 वीं के छात्रों के लिए बड़ी सूचना है। राज्य में 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। प्री डीएलएड का कोर्स प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6311984943403742639_x.jpg

DLED Entrance Exam 2023: राजस्थान के 12 वीं के छात्रों के लिए बड़ी सूचना है। राज्य में 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। प्री डीएलएड का कोर्स प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए होता है। प्रारम्भिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए जरूरी द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम 'डीएलएड' में प्रवेश के लिए प्री- डीएलएड परीक्षा अगस्त में करवाई जाएगी। प्री-डीएलएड एग्जाम के लिए नोडल एजेंसी तय कर दी गई है। यह कोर्स दो साल का होता है, इसमें सीनियर सैकेंडरी पास अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं

यह भी पढ़ें : देशभर में डाकघर बैंक के डिजिटल बचत खाते पर रोक


पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को ही प्री-डीएलएड परीक्षा कराने का दायित्व सौंपा गया है। दरअसल, पिछले चार साल से प्री-डीएलएड की परीक्षा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की ओर। से ही करवाई जा रही है। परीक्षा के सफल आयोजन को देखते हुए बैठक में पांचवी बार भी प्री-डीएलएड का जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभाग को ही सौंपा गया है। अब नोडल एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : विधायक बोले, थप्पड़ जडूंगा तो तहसीलदार बोले, चल हट...! आखिर क्यों हुआ विवाद