30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिसार स्टेशन पर 27 किलो डोडा-पोस्त पकड़ा

आरपीएफ ने दो व्यक्तियों को पकड़ जीआरपी को सौंपा

2 min read
Google source verification
Doda-Poth caught from hisar station

हिसार स्टेशन पर 27 किलो डोडा-पोस्त पकड़ा

बीकानेर . उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हिसार स्टेशन पर मंगलवार सुबह आरपीएफ की टीम ने 27 किलो डोडा-पोस्त के साथ दो लोगों को पकड़ा है। जब्त किए गए डोडा-पोस्त की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है। दो व्यक्ति तस्करी की नीयत से इसे लेकर ट्रेन से जाने की फिराक में थे, तभी उन्हें आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया और जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त डीके शुक्ला ने बताया कि आरपीएफ के उप निरीक्षक रवि कुमार गश्त परथे, तभी दुष्यंत व विनोद स्टेशन पर बैठे थे। उनके पास दो प्लास्टिक के बैग थे। बैग की तलाशी ली तो 27 किलो डोडा-पोस्त मिला। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया।

व्यापारी पर पिस्तौल तानकर लूट ले गए सवा दो लाख रुपए,पुलिस ने कराई नाकाबंदी, पर आरोपित नहीं पकड़े जा सके

बीकानेर.ऩाल. नाल थाना क्षेत्र में दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी को रात के अंधेरे में लुटेरों ने रोका और पिस्तौल तानकर सवा दो लाख रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए। वारदात से व्यापारी सकते में आ गया और परिजनों व नाल पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगे। इस संबंध मं नीलकमल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सीआई धरम पूनिया ने बताया कि नीलकमल बैद के भाई प्रमोद कुमार की पूगल फांटा स्थित किराना की थोक की दुकान है। वे रात करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद कर नालबड़ी स्थित घर के लिए रवाना हुआ। तभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर एसआई बूटासिंह जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी से जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई।

छह लोग सवार थे गाड़ी में

व्यापारी प्रमोद ने बताया कि वे उसकी दुकान पर मुनीम का काम करने वाले नरपतसिंह और बलराम के साथ नालबड़ी के लिए रवाना हुए, जो अलग बाइक पर सवार थे। नाल गांव में नाल रोड पर शराब ठेके के पास एक कैम्पर गाड़ी खड़ी थी। वे ठेके के सामने से निकले तो गाड़ी उनके पीछे हो गई। स्काई बर्ड वाटर पार्क के पास चालक ने गाड़ी सामने रोक दी। गाड़ी में से उतरे तीन व्यक्ति धक्का-मुक्की कर बैग छीनने लगे। तभी एक व्यक्ति ने पिस्तौल तान दी। दो जनों के पास लाठियां थी। वारदात से घबराकर नरपत व बलराम
भाग गए। तभी आरोपित उससे बैग छीन ले गए। प्रमोद ने बताया कि बैग में करीब दो लाख २५ हजार रुपए थे। गाड़ी में छह लोग सवार थे, जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।