बीकानेरPublished: Nov 19, 2022 12:50:24 am
Hari Singh
यूरिया के लिए लगी किसानों की कतारें, वितरण बंद करने पर लगाया जाम
श्रीडूंगरगढ़. सरसों और गेहूं की फसल बिजान शुरू के साथ ही यूरिया खाद की आवश्यकता भी बढ़ गई है। यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समितियों के आगे किसानों की कतारें लगी नजर आ रही है। शुक्रवार को कस्बे में घूमचक्कर के पास स्थित सहकारी समिति के आगे यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की कतार लग गई। पुरुषों के साथ महिला किसान भी कतार में खड़ी नजर आई।