18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्ते तार-तार, बाप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेटी से किया दुष्कर्म

बीकानेर जिले में बाप और बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
rape

rape accused has been arrested by itarsi police

बीकानेर। जिले में बाप और बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। बेटी ने अपने पिता और उसके दो साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। घटनाक्रम करीब तीन-चार माह पुराना है।

यहां whatsapp से चल रहा था सेक्स रैकेट, इस तरह हुआ खुलासा

पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई और परिवाद दिया। परिवाद के आधार पर जामसर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीओ लूणकरणसर दुर्गपाल सिंह ने जांच शुरू कर दी।

बहाने से बहू काे हाेटल ले गया ससुर, देर रात किया घिनाैना काम

थाना क्षेत्र निवासी16 वर्षीय पीड़िता अपनी मां के साथ जामसर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता पिता नेनूराम मेघवाल व उनके दो साथियों मुमताज खां व जुसुफ खान ने एक राय होकर उसके साथ खोटा काम किया।

सगी भाभी ने ही नाबालिग देवर के साथ बनाए शारीरिक संबंध, मामला दर्ज

पीड़िता की रिपोर्ट पर जामसर पुलिस ने आरोपी पिता नेनूराम मेघवाल, मुमताज खां व जुसुफ खांन के खिलाफ धारा 376 डी भादस 5,6 पोक्सो एक्ट व धारा 3(2) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बंद बाेरी से आ रही थी युवती के चिल्लाने की आवाज, पास जाकर देखा ताे उड़ गए लाेगाें के हाेश

इनका कहना है...
गैंगरेप के आरोप में पिता सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया गया है। जांच कर रहे है। जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी।
दुर्गपाल सिंह, सीओ लूणकरणसर

ये खबरें भी पढ़ें

कभी खास दाेस्त थे जीवनराम गोदारा आैर आनंदपाल सिंह, जानिए कैसे हाे गए एक-दूसरे के खून के प्यासे

मांडलगढ़ MLA कीर्ति कुमारी के बाद एक और बीजेपी एमएलए की स्वाइन फ़्लू से मौत

सदन में पारित करवाओ विधानसभा-लोकसभा चुनाव साथ करवाने का प्रस्ताव, भाजपा ने अपने सभी CM को लिखा पत्र