
rape accused has been arrested by itarsi police
बीकानेर। जिले में बाप और बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। बेटी ने अपने पिता और उसके दो साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। घटनाक्रम करीब तीन-चार माह पुराना है।
पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई और परिवाद दिया। परिवाद के आधार पर जामसर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीओ लूणकरणसर दुर्गपाल सिंह ने जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र निवासी16 वर्षीय पीड़िता अपनी मां के साथ जामसर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता पिता नेनूराम मेघवाल व उनके दो साथियों मुमताज खां व जुसुफ खान ने एक राय होकर उसके साथ खोटा काम किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर जामसर पुलिस ने आरोपी पिता नेनूराम मेघवाल, मुमताज खां व जुसुफ खांन के खिलाफ धारा 376 डी भादस 5,6 पोक्सो एक्ट व धारा 3(2) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इनका कहना है...
गैंगरेप के आरोप में पिता सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया गया है। जांच कर रहे है। जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी।
दुर्गपाल सिंह, सीओ लूणकरणसर
ये खबरें भी पढ़ें
कभी खास दाेस्त थे जीवनराम गोदारा आैर आनंदपाल सिंह, जानिए कैसे हाे गए एक-दूसरे के खून के प्यासे
Published on:
02 Mar 2018 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
