
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)। तहसील के सूरजनसर गांव की रोही में सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर में वार कर हत्या कर दी। खास बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही फोन करके मृतक के घरवालों को सूचना दी और एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई कि किसी गाड़ी वाले ने डंडे से वार करके उसके दोस्त को घायल कर दिया है।
सूचना मिलने पर परिजन, गांववाले और थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, तो युवक वहां से खिसक गया। हालांकि, पुलिस ने उसे कुछ ही देर में दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो सारा माजरा सामने आ गया।
यह है मामला
एसएचओ अशोक बिश्नोई ने बताया कि सूरजनसर निवासी नानूराम (40) पुत्र जीवणराम डूडी और आरोपी लालाराम दोस्त थे। नानूराम सोमवार शाम को खाना लेकर अपने खेत गया था। देर रात करीब दो बजे आरोपी लालाराम ने मृतक के भाई भोजाराम को फोन कर बताया कि एक गाड़ी वाला नानूराम को रॉड से मारकर चला गया। नानूराम बुरी तरह घायल हो गया है।
तब भोजाराम अपने लड़के सहित तीन-चार जनों के साथ खेत पर पहुंचा। वहां एक चारपाई पर नानूराम मृत पड़ा हुआ था और उसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ देर बाद लालाराम मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि घटना से पहले दोनों ने साथ में शराब पी थी। किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद लालाराम ने हथियार से नानूराम के सिर पर वार कर हत्या कर दी।
हत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है। मृतक के भाई भोजाराम ने गांव के ही लालाराम पुत्र गोविंदराम डूडी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। आरोपी लालाराम डूडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसने हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
11 Oct 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
