27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धंसी जमीन से बने गड्ढे की पहरेदारी पुलिस के लिए बनी चुनौती, वीडियो बनाने के चक्कर में युवक उतरा

लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव की रोही में अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification
sunken land in bikaner

sunken land in bikaner

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव की रोही में अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढे की पहरेदारी पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती बनी है। गुरुवार को जमीन धंसने से बने गड्ढे में वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक उतर गया। उसे कालू थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कालू थानाधिकारी धर्मवीर ने बताया कि गुरुवार को सहजरासर निवासी युवक कुनणराम खाती वीडियो व फोटो बनाने के चक्कर में जान-जोखिम में डालकर गड्ढे में उतर गया। पुलिस की ओर से समझाने पर नहीं माना। उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बढ़ रही गड्ढे की गहराई

जमीन धंसने से हुए गड्ढे की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने चारों तरफ चूना मार्किंग के साथ तारबंदी कर दी गई है। इसके बावजूद गड्ढे को देखने के लिए रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैसे गड्ढे को देखने से कोई हलचल नजर नहीं आ रही है, लेकिन पहले दिन के बजाय गड्ढे की गहराई बढ़ रही है। गड्ढे में पेड़-पौधे भी टेढ़े-मेढ़े हुए है। सड़क पर भी दरारें बन गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन व्यस्त होने से इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है।