29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वारदात : पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार

चूरू जिले की सरदारशहर तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से वार कर घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Husband attacked on wife

Husband attacked on wife

बीकानेर. चूरू जिले की सरदारशहर तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से वार कर घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सरदारशहर तहसील के बरेली थाना क्षेत्र के फोगा गांव निवासी सुशीला देवी पर सोमवार शाम को उसके पति बाबूलाल ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई।

सुशीला को लहुलुहान हालत में देखकर आरोपित मौके से फरार हो गया। बाद में घटना का पता परिजनों को चला वे उसे गंभीरावस्था में पहले सरदारशहर अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे पीबीएम रेफर कर दिया। पीडि़ता सुशीला के भाई विनोद भाट के मुताबिक सोमवार दिन में बाबूलाल ने सुशीला के पेट, पीठ व जांघ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। वारदात के समय सुशीला व उसका पति ही घर पर थे। सास-ससुर खेत गए हुए थे।


पुलिस के हाथ नहीं लगे लुटेरे
बीकानेर/नाल. कोलासर से गंगाशहर जा रहे ज्वैलर से चांदी व नकदी रुपए छीन ले जाने वाले लुटेरों का २४ घंटे बाद भी पता नहीं चला है।
पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सोमवार को नाल सीआइ धरम पूनिया, उपनिरीक्षक बूटासिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पीडि़त और गवाहों के बयान लिए हैं। सीआइ पूनिया ने बताया कि लुटेरों के बारे में पुख्ता सबूत मिले हैं, शीघ्र ही वे पुलिस की पकड़ में होंगे। विदित रहे कि रविवार शाम को कोलासर से गंगाशहर जा रहे ज्वैलर पवनकुमार सोनी से बाइक सवार बदमाश बैग छीन कर ले गए। इसमें तीन किलो ५०० ग्राम चांदी के आभूषण और १० हजार रुपए नकदी थे।

रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा

बीकानेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक महिला सहित तीन जने घायल हुए है। घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को हमालों की बारी के पास रहने वाली बिस्मिल्ला बानो, सोनू और कालू सहित एक अन्य अस्पताल पहुंचा। एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों आपस में झगड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल अस्पताल जा चुके थे।