7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घूमने जाने का प्लान है तो आपके काम की है ये खबर, ट्रेवल एजेंसियां दे रही विशेष ऑफर; पैकेज में यह खास

छुट्टियों का यह समय ट्रेवल्स एजेंसियों के लिए भी सबसे बड़ा सीजन होता है। खासकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पर्यटक एक से दूसरी जगह जाते है। ऐसे में ट्रेवल एजेंसियों ने भी कई टूर पैकेज जारी किए है।

2 min read
Google source verification
manali snowfall

Photo- Ani

बीकानेर। शीतकालीन छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू हो रही है। छुट्टियों में लोग भी घूमने-फिरने जाने की तैयारियों में जुट गए है। कुछ लोग हर साल की तरह इस बार भी घूमने जा रहे है, तो कुछ पहली बार घूमने-फिरने और देश-दुनिया देखने को निकलेंगे। युवा इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से नई-नई जगहों के बारे में जानकारी जुटाकर टूर प्लान बना रहे है। कुछ लोग परिवार सहित तो कुछ अपने दोस्तों और मित्रमंडली के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहे है।

छुट्टियों का यह समय ट्रेवल्स एजेंसियों के लिए भी सबसे बड़ा सीजन होता है। खासकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पर्यटक एक से दूसरी जगह जाते है। ऐसे में ट्रेवल एजेंसियों ने भी कई टूर पैकेज जारी किए है। इनमें देश-दुनियां के हवाई पैकेज भी शामिल है। कुछ लोग अपनी गाड़ी से भी घूमने जाते है।

वहीं कुछ ट्रेन के माध्यम से जाने का प्लान बनाकर टिकट बुकिंग करवा रहे है। बीकानेर के लोगों की बात करें तो ज्यादा लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर जा रहे है। कुछ हॉट डेस्टिनेशन वाले समुंद्र तट और बीच पर घूमने जाने का प्लान बना रहे है।

साल दर साल बढ़ रहा चलन

साल दर साल गर्मी की छुट्टियों की तरह शीतकालीन बड़े दिनों की छुट्टियों में घूमने जाने का चलन बढ़ रहा है। बीकानेर गर्म और रेतीला व मैदानी क्षेत्र होने से यहां के लोगों के लिए पहाड़ों और समुद्र तटों पर घूमने की लालसा सबसे ज्यादा रहती है।

इस बार भी लोग सर्दी के बावजूद कुल्लू-मनाली और कश्मीर के टूर पैकेज बुकिंग करवा रहे है। मांग को देखते हुए टूर और ट्रेवल के पैकेज में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।

यह जगह बनी पहली पसंद

कश्मीर, कुल्लू, मनाली, रोहतांग, गुलाबो, कोठी, अटल टनल, शिमला, मसूरी, डलहोजी, नैनीताल, गोवा, गंगटोक, माउंट आबू, उदयपुर, जैसलमेर सर्वाधिक पसंद किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीकानेर की हवेलियों और सोनालियां धोरों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक बीकानेर आ रहे हैं। रायसर के डेजर्ट कैम्पों,हैरिटेज होटलों में पर्यटकों के ठहरने की एडवांस बुकिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ये 9 चीजें जो अकसर लोगों का दिल जीत लेती है

पैकेज में यह खास

आने-जाने का किराया
रहने की सुविधा
खाने की सुविधा
घूमने की व्यवस्था
घूमने के दौरान लगने वाले चार्ज
गाइड की सुविधा
इंटरनेशल टूर में इंश्योरेंस की सुविधा

यह है पैकेज

बीकानेर से मनाली- 8 से 10 हजार
बीकानेर से कश्मीर-12 से 15 हजार
बीकानेर से नैनीताल-10 से 12 हजार
बीकानेर से गोवा-12 से 14 हजार
बीकानेर से शिमला-8 से 10 हजार
बीकानेर से थाईलैंड-35 से 40 हजार

(पैकेज प्रति व्यक्ति)

विशेष पैकेज करवा रहे हैं उपलब्ध

शहरवासियों के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस बार की बात करें तो लोग सर्दी की छुट्टियां में लोग पहाड़ों की तरफ जा रहे है। इसके लिए जानकारी भी मांग रहे है। प्लान बुक करवाने वाले यात्रियों को निश्चित उपहार भी दे रहे है। ग्रुप बुकिंग पर विशेष ऑफर भी मिल रहे है।
-आनंद कुमार व्यास,ट्रेवल एजेंसी संचालक

दोस्तों के साथ बना रहे हैं प्लान

इस बार सर्दियों की छुट्टियों को लेकर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान तैयार कर रहे है। ऐसे तो हर साल घूमने के लिए जाते है। इस बार नैनीताल जाने का प्रोग्राम है। ट्रेवल एजेंसी से प्लान की बात चल रही है। अगर महंगा हुआ तो ट्रेन या खुद की गाड़ी से घूमने जाएंगे।

- मोहित शर्मा, आमजन

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इन हसीन वादियों के हो जाएंगे दीवाने, सर्दी के मौसम में यहां जरूर आएं