31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job alert ! विद्यार्थियों के लिए 10390 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Job alert ! विद्यार्थियों के लिए 10390 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

2 min read
Google source verification
Job alert

Job alert

एसबीआई ने निकाली पीओ की २ हजार भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के २ हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट के लिए अधिकतम 30 और न्यूनतम 21 साल की उम्र होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। लिखित परीक्षा दो भागों प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 1, 7 और 8 जुलाई और मुख्य परीक्षा 4 अगस्त को होगी। परिणाम 20 अगस्त तक जारी किए जाएंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: १३ मई, २०१८
आवेदन: कैंंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता : कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना जरूरी है। जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं उन्हें 31 अगस्त 2018 तक परीक्षा पास करना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया : कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आईआईटी खड़गपुर
पद - सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर आदि
पद संख्या - कुल 10 पद
अंतिम तिथि - 10 मई 2018
www.iitkgp.ac.in

एनआईओएस

पद- ईडीपी सुपरवाइजर आदि
पदसंख्या - कुल 44 पद
अंतिम तिथि 11 मई 2018
www.nios.ac.in

एनआईओएस
पद- ईडीपी सुपरवाइजर आदि
पद संख्या- कुल 44 पद
अंतिम तिथि- 11 मई 2018
www.nios.ac.in

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल
पद - मल्टी टास्किंग स्टाफ
पद संख्या- कुल 94 पद
अंतिम तिथि- 12 मई 2018
www.appost.in

केआरसीएल
पद - स्टेशन मास्टर गुड्स गार्ड आदि
पद संख्या- कुल 113 पद
अंतिम तिथि - 12 मई 2018
www.konkanrailway.com

टीएफआरआई

पद - टेक्नीशियन एलडीसी आदि
पद संख्या- कुल 21 पद
अंतिम तिथि - 14 मई 2018
http://tfri.icfre.gov.in

डीआरडीओडी एलआरएल

पद- जूनियर रिसर्च फेलो
पदसंख्या- कुल 9 पद
अंतिम तिथि 14 मई 2018
www.drdo.gov.in

बीपीएससी
पद- फैक्ट्री इंस्पेक्टर
पदसंख्या- कुल 6 पद
अंतिमतिथि-15 मई 2018
www.bpsc.bih.nic.in

असम पुलिस
पद- सब इंस्पेक्टर
पद संख्या- कुल 130 पद
अंतिम तिथि- 17 मई 2018
www.assampolice.gov.in

बैंक ऑफ़ बरोदा
पद - स्पेशलिस्ट अफसर
पद संख्या - कुल 361 पद
अंतिम तिथि - 17 मई 2018
www.bankofbaroda.co.in

जवारहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
पद : नर्सिंग ऑफिसर, लोवर डिविजन क्लर्क (115)
आवेदन की अंतिम तारीख: 18 मई, 2018

आईआईटी मद्रास

पद - जूनियर टेक्नीशियन
पद संख्या - कुल 25 पद
अंतिम तिथि- 19 मई 2018
www.iitm.ac.in

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

पद : असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (31)
आवेदन की अंतिम तारीख: 21 मई, 2018

बीपीएसएससी

पद- स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदसंख्या-174 पद
अंतिम तिथि- 24 मई 2018
www.bpssc.bih.nic.in

छत्तीसगढ़ पीएससी

पद- असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट आदि
पदसंख्या- कुल 40 पद
अंतिम तिथि - 26 मई 2018
www.psc.cg.gov.in

पीजीसीआईएल

पद- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (HR)
पद संख्या- कुल 25 पद
अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2018
www.powergridindia.com

केआरसीएल

पद - स्टेशन मास्टर गुड्स गार्ड आदि
पद संख्या- कुल 113 पद
अंतिम तिथि - 12 मई 2018
www.konkanrailway.com

एचएसएससी

पद- कॉन्स्टेबल व सब इंस्पेक्टर
पद संख्या- कुल 7110 पद
अंतिम तिथि- 28 मई 2018
www.hssc.gov.in

मध्यप्रदेश, हाईकोर्ट
पद : डिस्ट्रिक्ट जज (28)
आवेदन की अंतिम तारीख: 30 मई, 2018