
Lord Jagannath Temple bikaner
बीकानेर. श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए भगवान जगन्नाथ 14 जुलाई को जेलरोड स्थित प्राचीन मंदिर से निकलेंगे। तीन रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ रतन बिहारी पार्क परिसर स्थित रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे नौ दिनों तक निवास करेंगे।
इस दौरान श्रद्धालु उनके दर्शन करेंगे। वहां रोजाना पूजन होगा, अलग-अलग पकावानों का भोग लगाया जाएगा। भगवान 22 जुलाई को रसिक शिरोमणी मंदिर से वापस रवाना होकर प्राचीन मंदिर में पहुंचेंगे। वहां उसी दिन भण्डारा होगा।
तैयार हो रहे रथ
जगन्नाथ यात्रा को लेकर मंदिर परिसर में तीन रथ तैयार किए जा रहे हैं। मंदिर में रंग-रोगन किया गया। परिसर में सड़क व अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। रथ यात्रा 14 जुलाई को शाम को महाआरती के बाद निकाली जाएगी। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचेगी। मंदिर पुजारी पांडे परिवार रथ यात्रा को लेकर सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।
जीर्णोद्धार की जरूरत
जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखानी ने मंदिर परिसर में बनी प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार की आवश्यकता जताई है। समिति पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से इस बावड़ी के उत्थान की मांग की है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों साल पुरानी बावड़ी में बारिश का पानी एकत्र रहता है।
पौधरोपण किया, सार-संभाल का जिम्मा
बीकाणा रेलवे वाटिका रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सफेदा, नीम, बिल्व पत्र, फूलदार पौधे लगाए गए। विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ ने पार्कों को हराभरा करने का संकल्प लिया व नियमित रूप से पौधों की सार-संभाल का जिम्मा लिया। जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़, प्रहलाद जोशी, संजीव रांकावत, अरुण रांकावत, मनोज श्रीमाली आदि ने पौधरोपण कर स्कूल-कॉलेजो में हर शनिवार को पौधरोपण करने का निर्णय लिया।
सर्किल की सफाई, किया श्रमदान
बीकानेर. पब्लिक पार्क शनि मंदिर के पास सर्किल पर शनिवार को सफाई और श्रमदान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सर्किल से झाडि़यां हटाकर सफाई की गई। श्रमदान से पहले भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। संभागीय संयोजक केके शर्मा ने बताया कि गोद लिए गए इस सर्किल को दर्शनीय बनाया जाएगा। श्रमदान के दौरान पार्षद भगवती प्रसाद गौड, राजकुमार गुरावा, महेश तिवारी, देवेन्द्र सारस्वत, श्रवण पालीवाल, सुनील पांडिया आदि मौजूद रहे।

Published on:
08 Jul 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
