scriptमहाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगी धमाकों की गूंज, अमरीका के साथ ‘वज्र प्रहार’ युद्धाभ्यास आज | Mahajan Field Firing Range | Patrika News

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगी धमाकों की गूंज, अमरीका के साथ ‘वज्र प्रहार’ युद्धाभ्यास आज

locationबीकानेरPublished: Nov 19, 2018 11:49:52 am

महाजन. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सोमवार से एक बार फिर विश्व पटल पर सुर्खियों में रहेगी। मौका होगा भारत व अमेरिका की सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास ‘वज्र प्रहार-२०१८’ का। १९ नवम्बर से प्रारम्भ होने वाला यह युद्धाभ्यास २ दिसम्बर तक चलेगा।गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी व सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान द्वारा विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के रूप में स्थापित की गई महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर भारत व अमेरिका की सेना संयुक्त युद्धाभ्यास करेगी।

Mahajan Field Firing Range

Mahajan Field Firing Range


महाजन. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सोमवार से एक बार फिर विश्व पटल पर सुर्खियों में रहेगी। मौका होगा भारत व अमेरिका की सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास ‘वज्र प्रहार-२०१८’ का। १९ नवम्बर से प्रारम्भ होने वाला यह युद्धाभ्यास २ दिसम्बर तक चलेगा।गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी व सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान द्वारा विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के रूप में स्थापित की गई महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर भारत व अमेरिका की सेना संयुक्त युद्धाभ्यास करेगी।
अभ्यास को लेकर रेंज क्षेत्र में सेना की हलचल बढ़ गई है। सेना के नॉर्थ कैम्प में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो चुकी है। सेना का खुफिया तंत्र भी इस अभ्यास को लेकर सक्रियता बरत रहा है। इस अभ्यास में सेना की स्पेशल फॉर्स भाग लेगी। इसमें युद्ध की रणनीति के साथ आतंकवाद के खिलाफ लडऩे की तैयारी भी होगी। रक्षा सूत्रों के अनुसार ‘वज्र प्रहारÓ संयुक्त अभ्यास का आगाज वर्ष २०१० में प्रारम्भ हुआ था। जो लगातार चल रहा है। इसका विगत संस्करण गत वर्ष मार्च में राजस्थान में ही आयोजित किया गया था। मार्च २०१२ में इस रेंज में अमेरिका व भारत की थल सेनाओं के मध्य भी संयुक्त युद्धाभ्यास हुआ था। जिसमें भारत, रूस व अमेरिका के टैंकों की क्षमता को परखा गया था। विश्व स्तर पर पहचान है महाजन रेंज की महाजन फील्ड फायरिंग की विश्व स्तर पर पहचान बन चुकी है। चारों तरफ अथाह रेत के समन्दर वाली इस फायरिंग रेंज में बीते वर्षों में फ्रांस, रूस, यूके व अमेरिका की सेनाओं ने भारत के साथ कई संयुक्त युद्धाभ्यासों को अंजाम दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो