22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसी ग्रुप ने दी कारपेंटरी हुनर को एक नई पहचान, नरसी कुलरिया से बातचीत

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय की ओर से बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में शुक्रवार से 30 सितम्बर तक तीन दिवसीय स्किल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है।

2 min read
Google source verification
Narsi Group

Narsi Group

नोखा. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय की ओर से बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में शुक्रवार से 30 सितम्बर तक तीन दिवसीय स्किल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। कारपेंटरी वर्ग में जिले के सबसे बड़े नियोक्ता 'नरसी ग्रुपÓ को भारत सरकार के उपक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) ने युवाओं में कारपेंटरी स्किल डेवलप करने के लिए स्किल इंडिया योजना के तहत चुना गया है।

गौरतलब है कि नरसी ग्रुप देश के कॉरपोरेट जगत में इंटीरियर डिजायनिंग की बड़ी कम्पनी मानी जाती है। जहां विश्व स्तर की अत्याधुनिक मशीनों से उत्तम दर्जे के फर्नीचर का निर्माण किया जाता है। अपनी कार्य कुशलता के लिए प्रख्यात नरसी ग्रुप आर्किटेक्ट, डिजायनर्स व क्लाइंट्स की पहली पसंद है। बीकानेर में आयोजित रोजगार मेले को लेकर नरसी ग्रुप की भूमिका को लेकर गुरुवार को ग्रुप सीएमडी नरसी कुलरिया से चर्चा हुई।

कुलरिया ने कहा कि कारपेंटर और उसके हुनर को एक नई पहचान देना इस ग्रुप की पहली प्राथमिकता है। स्किल इंडिया योजना के तहत अनुभवी कारपेंटरों को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र दिलाना भी नरसी ग्रुप का एक अहम कदम है। एनएसडीसी ने सर्वश्रेष्ठ वर्ग नियोक्ता के रूप में नरसी ग्रुप को चुना है। उन्होंने कहा कि नरसी ग्रुप मेले में अधिकतम कारपेंटरों को रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा।

कौशल को विकसित करना होगा
कुलरिया ने कहा कि देश को समृद्ध बनाने के लिए हमें युवाओं में कौशल को विकसित करना होगा। तभी देश सशक्त होगा। यह स्किल इंडिया कार्यक्रम से ही संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है। इसके माध्यम से आज देश के युवाओं को अपने हुनर को निखारने का बेहतरीन मौका मिल रहा है।

हुनर सीखने का मौका
नरसी कुलरिया ने कहा कि देश में कारपेंटरी शिल्प को नई दिशा देने के उद्देश्य से स्किल इंडिया कार्यक्रम में नरसी ग्रुप सहभागिता निभा रहा है। प्रसन्नता की बात है कि इसमें युवा कारपेंटरों को नए हुनर सीखने को मिल रहे हैं। ग्रुप की ओर से पहला प्रशिक्षण शिविर सांचोर में जून 2018 में आयोजित किया गया था। इसमें 250 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। नरसी कुलरिया ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बीकानेर के इस मेले में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए करीब 40 कम्पनियां भागीदारी निभाएगी।

25 हजार युवाओं को जोडऩे का लक्ष्य
ग्रुप सीएमडी कुलरिया ने बताया कि नरसी ग्रुप का लक्ष्य स्किल इंडिया योजना से 25 हजार युवाओं को जोडऩे का है। योजना के तहत एक हजार की स्वीकृति मिल चुकी है। उनका प्रयास है कि गांवों में कारपेंटरी का काम कर रहे युवाओं को इस योजना के तहत एक पहचान मिले। उनको पहचान दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराना है। स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना में लोन भी ऐसे प्रशिक्षित युवाओं को आसानी से मिल सकेगा। ग्रुप सीएमडी ने बताया कि रोजगार मेले में फर्नीचर एंड फिङ्क्षटग से जुड़ी छोटी-मोटी मशीनों का भी प्रदर्शन नरसी ग्रुप की ओर से किया जाएगा।