
Nokha Accident: नागौर रोड़ पर राठी पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को ट्रक के कुचलने से बाइक पर सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखने से सामने आया कि हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रक चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद मां-बेटे को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को 108 एंबुलेंस में डालकर नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के रिश्तेदार व परिजन अस्पताल में एकत्रित हो गए और जैसे ही दोनों की मौत होने की मनहूस खबर उनको मिली तो महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सड़क हादसे में डेह निवासी धूड़ाराम साठिया की पत्नी शांति (60) और मांगीलाल (45) को गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।
जानकारी के अनुसार डेह निवासी मृतक शांति व मांगीलाल दोनों बाइक पर सवार होकर अपनी बहन-बेटी से मिलने ससुराल में नोखा आए थे। उनसे मिलने के बाद राजी-खुशी अपने गांव डेह वापस लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
भयावह हादसे में दोनों मां-बेटा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया और चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक मांगीलाल परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके भाई कोजाराम की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पांच बहन है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। उसका पिता धूड़ाराम नेत्रहीन है।
मृतक मांगीलाल के तीन बेटी और एक बेटा है। ऐसी पारिवारिक स्थिति में वह मेहनत-मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। सड़क हादसे में मांगीलाल व उसकी मां शांति दोनों की मौत हो गई।
Updated on:
18 Mar 2025 08:13 pm
Published on:
18 Mar 2025 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
