29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटी, दो की मौत

देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बालिका व महिला की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
accident

दुर्घटना

नोखा. जसरासर कस्बे के पास कातर रोड पर शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बालिका व महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम कोमल कंवर व उच्छब कंवर है। जबकि निर्मला कंवर, राजु कंवर, पूर्णङ्क्षसह व पूजा कंवर घायल हो गए। ये सभी लक्ष्मणगढ़-सीकर के तिर्डोकी बड़ी गांव के हैं जो परिवार के साथ देशनोक से अपने गांव जा रहे थे।

इस मामले में परिजन जयङ्क्षसह ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि जसरासर से आगे निकलने के बाद सड़क पर गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उसकी भतीजी कोमल कंवर व दादी उच्छब कंवर पत्नी मोहनङ्क्षसह की मौत हो गई।

सड़क हादसे में युवक की जान गई
महाजन. अरजनसर कस्बे में राजमार्ग संख्या १५ पर शुक्रवार देर रात सड़क पार करते समय एक युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सूरतगढ़ की किशनपुरा आबादी निवासी देवीलाल स्वामी का २८ वर्षीय पुत्र नेतराम स्वामी अरजनसर कस्बे में कालवा पेट्रोल पम्प के सामने देर रात करीब डेढ़ बजे सड़क पार कर रहा था।

तभी बीकानेर की तरफ से तेज रफ्तार में आए एक ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची व शव को महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।शनिवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बड़े भाई धर्मपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कीटनाशक से मौत
महाजन. चकजोड़ के एक व्यक्ति की खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय तबीयत बिगडऩे पर शुक्रवार को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करीब ४८ वर्षीय चकजोड़ निवासी महावीर शर्मा पुत्र इमीचन्द शर्मा शुक्रवार को अपने खेत में फसलों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान तबीयत बिगडऩे पर बेहोश हो गया। गम्भीर हालत में परिजन उसे महाजन अस्पताल लेकर आए। शनिवार सुबह उपचार के दौरान महावीर ने दम तोड़ दिया।