
Internet closed
राजस्थान में आज सूचना सहायक भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में करीब 1.45 लाख अभ्यर्थी दे रहे हैं। नकल को रोकने के लिए राजस्थान के इस शहर में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने रविवार 21 जनवरी को आयोजित होने वाली सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के मद्देनजर बीकानेर की नगरीय सीमा, ग्राम खारा एवं ग्राम रायसर की राजस्व सीमाओं में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
सिर्फ यहां चलेगा इंटरनेट
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया के जारी आदेश के अनुसार इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं के 2G, 3G, 4G, 5G डाटा के इंटरनेट सेवाओं के साथ एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाएं (सभी प्रकार की लैंडलाइन वॉइस कॉलए मोबाइल फोन) सभी लीज लाइन, ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें - 22 जनवरी पर राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, अस्पतालों में सिर्फ 1 घंटा खुलेगी ओपीडी, जानें कब खुलेगा स्कूल
आदेश नहीं माना तो सख्त कार्रवाई
संभागीय आयुक्त राजौरिया ने बेहद सख्ती से कहा कि अगर कोई इस आदेश को नहीं मानता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
Updated on:
21 Jan 2024 11:27 am
Published on:
21 Jan 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
