10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत, पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया निर्दलीय ताल ठोकने का एलान

Rajasthan Election: लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से राजेन्द्र मूण्ड को प्रत्याशी बनाने के बाद पार्टी में बगावत खुलकर सामने आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_election.jpg

लूणकरनसर में कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध व पूर्व मंत्री बेनीवाल के समर्थन में जुटे लोग।

लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से राजेन्द्र मूण्ड को प्रत्याशी बनाने के दो दिन बाद गुरुवार को पार्टी में बगावत खुलकर सामने आ गई। यहां राजमार्ग-62 पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के सामने जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल और दो ब्लॉक अध्यक्ष समेत 12 मंडल अध्यक्ष भी सभा में शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी प्रत्याशी मूण्ड का विरोध करने और बेनीवाल को चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया। जिस पर बेनीवाल ने 6 नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता और बेनीवाल समर्थकों की करीब पांच घण्टे सभा चली।

बेनीवाल ने टिकट कटने पर भावुक होकर अपनी बात रखी। जिस पर समर्थक चुनाव लड़ने के लिए नारेबाजी करने लगे। इस पर बेनीवाल ने कहा कि जनता ही माई-बाप है। जिस पार्टी को दिन-रात लगन-मेहनत से मजबूत किया, आप लोगों की भावना व विश्वास से ही दिल पर पत्थर रखकर चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : मानवेंद्रसिंह को जैसलमेर की जगह सिवाना से क्यों मिला टिकट, सामने आई ये बड़ी वजह

पार्टी में रहते बगावत के सुर


पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ सभा करने में मंचासीन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी रहे। हालांकि किसी ने भी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से इस्तीफा देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के पुनर्विचार का इंतजार कर निर्णय करेंगे।

यह भी पढ़ें : RLP ने जारी की एक और सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट