
बीकानेर। सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल एक और युवक को बीकानेर पुलिस ने पकड़ा है, जिसे सीकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सीकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ऐसी बात सामने आ रही है कि आरोपी ने शूटरों से रुपयों का लेन-देन किया था। वहीं, दूसरी ओर बीकानेर पुलिस 12 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
सीकर में हुए राजू ठेहट के हत्याकांड के बाद बीकानेर से बदमाशों को रुपए ट्रांसफर होने एवं कड़ी से कड़ी जुड़ने पर सीकर व बीकानेर पुलिस की निगाह अब लॉरेंस गैंग से जुड़े युवकों पर टिकी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि बुधवार को किश्मीदेसर निवासी उमेश माली को पकड़ कर सीकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
इस युवक की ओर से भी रुपयों का ट्रांजेक्शन किया गया था। आरोपी युवक को बीछवाल, गंगाशहर, दंतौर, कोतवाली एसएचओ एवं पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा के साथ डीएसटी के एएसआइ रामकरण सिंह व पुलिस टीम ने पकड़ा। इसके अलावा 12 अन्य संदिग्ध युवकों से बीकानेर पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ठेहट हत्याकांड के बाद से अब तक पुलिस बीकानेर जिले में करीब पौने दो सौ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए या तो हिरासत में ले चुकी है या उन पर कड़ी निगाह रख रही है।
डिजिटल फिंगर-प्रिंट मुहैया कराए
राजू ठेहट हत्याकांड में अब तक बीकानेर जिले से पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इन पांचों को पकड़ने में बीकानेर पुलिस का अहम रोल रहा है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के डिजिटल फिंगर-प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य और सबूत राजू हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारी को मुहैया करवा दिए हैं।
दो-तीन से अधिक बार किया है ट्रांजेक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी उमेश ने बदमाशों को रुपयों का ट्रांजेक्शन एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया है। उसने कितने-कितने रुपए ट्रांसफर किए, इस बारे में पूछताछ करने के साथ ही ट्रांजेक्शन का विवरण खंगाला जा रहा है। वहीं पहले से गिरफ्तार आरोपी शकील ने भी बदमाशों को कई बार रुपए ट्रांसफर किए, ऐसी बात सामने आ रही है।
पांच आरोपी रिमांड पर
सीकर पुलिस के मुताबिक, राजू हत्याकांड में गिरफ्तार आठ आरोपियों में से जतिन, सतीश, मनीष, विक्रम व मुकेश रिमांड पर हैं, जबकि गणेश, राकेश व वकील को जेल भिजवा दिया गया है। सतीश और जतिन वारदात के बाद भागते घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से कोर्ट में पेश किया गया।
Updated on:
15 Dec 2022 04:18 pm
Published on:
15 Dec 2022 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
