
सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो पत्रिका)
Rajasthan News : मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना 2023-24 के तहत कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को सिलाई की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से नहीं पहुंचाने पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशकों को नोटिस जारी किए हैं।
नोटिस में कहा गया है कि विद्यार्थियों को प्रति छात्र 200 रुपए की सिलाई राशि डीबीटी के माध्यम से भेजने के निर्देश स्पष्ट रूप से पहले ही दिए जा चुके थे। इसके लिए सभी पीईईओ (प्रधान प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) और यूसीईईओ (उप जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) को वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि भुगतान के लिए अधिकृत किया गया था। इसके बावजूद अधिकांश क्षेत्रों में यह राशि छात्रों के खातों में ट्रांसफर नहीं की गई, जिसे सरकार ने गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की है।
मुख्यमंत्री एवं सचिव ने इस मुद्दे पर 28 मई को पुन: समीक्षा बैठक बुलाई है। उससे पहले सभी संयुक्त निदेशकों को अपने अधीनस्थ पीईईओ और यूसीईईओ से स्पष्टीकरण लेकर विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जिन अधिकारियों ने आदेशों की अवहेलना की है, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
Published on:
23 May 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
