26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने Rajasthan की जनता को दी सौगात, कहा- राजस्थान ने तो डबल सेंचुरी मार दी, पापड़-नमकीन को लेकर भी बोले

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान को सालासर बालाजी एवं करणी माता ने भी इतना कुछ दिया है और विकास के मामले में राजस्थान को ऊपर होना चाहिए इसी भावना के साथ केन्द्र सरकार विकास के कामों को बल दे रही है और इसमें पूरी ताकत झोंक रही है।

2 min read
Google source verification
pm_modi_bikaner_visit_1.jpg

File Photo

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गत नौ वर्षों में राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया गया और इसे और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। मोदी शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में चौबीस हजार करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान को सालासर बालाजी एवं करणी माता ने भी इतना कुछ दिया है और विकास के मामले में राजस्थान को ऊपर होना चाहिए इसी भावना के साथ केन्द्र सरकार विकास के कामों को बल दे रही है और इसमें पूरी ताकत झोंक रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास को और तेजी गति से आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज बीकानेर में करीब 24 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। राजस्थान को कुछ महीने के भीतर दो दो आधुनिक एक्सप्रेस-वे मिले हैं। फरवरी में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस कोरिडोर के दिल्ली, दौसा एवं लालसोट का लोकार्पण किया गया था और आज अमृतसर- जामनगर के एक्सप्रेस वे को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। एक तरह से एक्सप्रेस वे के मामले में राजस्थान ने तो डबल सेंचुरी मार दी है।

प्रधानमंत्री ने सभी विकास कार्यों के लिए बीकानेर एवं राजस्थान के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कोई राष्ट्र विकास की दौड़ में आगे तब निकलता है जब उसे उसके सामर्थ एवं उसकी संभावना की सही पहचान की जाए। राजस्थान तो अपार सामर्थ और संभावनाओं का केन्द्र रहा है। राजस्थान में तो विकास की तेज रफ्तार भरने की ताकत है इसलिए यहां रिकार्ड निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावना है इसलिए हम यहां कनेक्टविटी को इंफ्रास्ट्रक्चर हाईटेक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार एक्सप्रेस वे और रेलवे से पर्यटन से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा और इसका सबसे जयादा लाभ यहां के युवाओं का होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह अमृतसर-जामनगर कोरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू कश्मीर से जोड़ेगा। जामनगर और कांडला जैसे बड़े कार्मसियल शीप पोट इसके जरिए राजस्थान और बीकानेर से सीधे जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ बीकानेर से अमृतसर और जोधपुर की दूरी कम हो जाएगी वहीं जोधपुर से जालोर एवं गुजरात की दूरी भी कम हो जाएगी, जिसका फायदा पूरे क्षेत्र से किसानों एवं व्यापारियों को बड़े पैमाने पर मिलेगा। यह एक्सप्रेस वे पूरे पश्चिमी भारत में औद्योगिक गतिविधियों को नई ताकत देगा । खासकर रिफाइनरी इससे जुड़ेगी और देश को आर्थिक रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें : आई बड़ी खबर, राजस्थान में बनेगा एक और नया जिला !

उन्होंने राजस्थान में रेलवे विकास को अपनी प्राथमिकता में बताते हुए कहा कि यहां रेलवे विकास में हर साल औसतन करीब दस हजार करोड़ रुपए दिए हैं जबकि वर्ष 2004 से 2014 तक हर साल औसतन एक हजार करोड़ से कम मिले है। उन्होंने कहा कि आज यहां तेज रफ्तार से रेल लाइन बिछ रही है। रेलवे ट्रेक का तेजी से विद्युतीकरण हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का फायदा छोटे व्यापारियों एवं कुटीर उद्योगों को मिलता हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर अचार, पापड़, नमकीन सहित तमाम उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है और कनेक्टविटी और अच्छी होगी तो यहां के कुटीर उद्योग कम लागत में अपना उत्पाद देश के कौने कौन तक पहुंचा पाएंगे तो देशवासियों को बीकानेर के उत्पादों का स्वाद जयादा आसानी से मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : बीकानेर में पीएम मोदी गरजे, कहा - कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार