18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज ने चुपके से बंद कर दी कई रूट की बसें, जनता परेशान

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज ने चुपके से कई रूट की बसें बंद कर दी। इससे जनता परेशान है।

2 min read
Google source verification
rajasthan roadways

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज का आमजन को अधिकाधिक फायदा मिले, इसलिए एक तरफ रेलवे की तर्ज पर बसों की लोकेशन व सुविधाएं मुहैया कराने के दावे किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, बसों के रूट ही बंद किए जा रहे हैं। इन हालात में राजस्थान सरकार की आमजन को सरल व सस्ता सफर कराने का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। बीकानेर आगार की हालत तो बेहद चिंताजनक है। बीकानेर आगार से कई बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं, जिससे आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। बीकानेर से अहमदाबाद, खाटूश्याम, श्रीगंगानगर जाने वाली बसें बंद कर दी गई हैं।

पिछले साल छह थीं, इस बार एक भी नहीं

रोडवेज सूत्रों की मानें, तो वर्ष 2023 में रोडवेज बेड़े में आठ, वर्ष 2024 में छह स्लीपर बसें थीं, लेकिन वर्ष 2025 में बीकानेर आगार में एक भी स्लीपर बस नहीं है। हालात यह हैं कि रोडवेज की स्लीपर बसें नहीं होने से लंबे रूट पर बसें नहीं जा रही हैं। बसों के रूट कम कर दिए हैं। रोडवेज की स्लीपर बसें नहीं होने का फायदा निजी बस संचालक उठा रहे हैं।

निजी बस संचालकों के साथ सांठगांठ

रोडवेज बसों को बंद कर निजी बसों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। रोडवेज प्रबंधन की निजी बस संचालकों के साथ सांठ-गांठ है, जिसका नुकसान आमजन और रोडवेज को हो रहा है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। रूट पर चल रही बसों को बंद करने की बजाय सुविधा बढ़ाकर उनका संचालन करें।

-रोशन अली, अध्यक्ष शाखा राजस्थान स्टेट रोडवेज एलाइज यूनियन, एटक, बीकानेर

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर से राजधानी के लिए दौड़ेगी नॉन स्टॉप रोडवेज बस

मजबूरन बंद करनी पड़ीं बसें

यात्री भार कम होने से रूट बंद कर दिए गए हैं। रोडवेज ने आमजन की सुविधा के लिए खाटूश्याम के लिए बस सेवा शरू की थी, लेकिन यात्रीभार नहीं मिला। अहमदाबाद बस भी यात्रीभार नहीं मिलने से मजबूरन बंद करनी पड़ी।

इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार