scriptमूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर शुरू | Sculpture training camp started in bikaner | Patrika News

मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर शुरू

locationबीकानेरPublished: Oct 15, 2019 07:49:36 pm

Submitted by:

Atul Acharya

bikanerv news- छात्रों ने मूर्ति बनाने की बारीकियों को समझा
 

Sculpture training camp started in bikaner

मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर शुरू

बीकानेर. बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर के ललित कला संकाय तथा धोरा इंटरनेशनल आर्टिस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर में जयपुर के समकालीन मूर्तिकार विक्रम भारद्वाज, शैलेष शर्मा, राहुल गीनानी और सुरेन्द्र सिह ने संकाय के छात्रों की मूर्तिकला के प्रति जिज्ञासाओं को तृप्त किया। प्रशिक्षण शिविर में चेहरे के नाप-तौल, मूर्ति में काम आने वाली मिट्टी, मोल्ड लेना व कास्टिंग की तकनीक आदि तकनीकों के बारे में बताया जाएगा।
प्रथम दिवस मूर्तिकला प्रशिक्षक ने मूर्तिकला की प्राथमिक बारिकियों को प्रायोगिक रूप से समझाया और छात्रों से भी करवाया। महाविद्यालय के संस्थापक भंवर लाल का व्यक्ति चित्र बनाकर इसमें आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने छात्रों के सीखने की ललक की सराहना की और कहा कि कला अभिव्यक्ति में किसी भी माध्यम की बाधा कलाकार में नहीं होनी चाहिए, इसलिए हमें निरन्तर सीखने की प्रृवति को बनाए रखना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो