
sex racket busted in the house
बीकानेर . नयाशहर पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के एक घर में दबिश देकर दो युवक व दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। सीआइ बहादुर सिंह ने बताया कि सहजरासर बास निवासी रामकिशन गोदारा, जयमलसर निवासी हड़मान सिंह राजपूत एवं अहमदाबाद के कृष्णनगर निवासी शिल्पा और रीटा आसाद को गिरफ्तार किया है। चारों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस को कई दिनों से मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में जिस्म फरोशी का धंधा होने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने पुलिस उप अधीक्षक कमलकुमार एवं जयदेव सियाग के नेतृत्व में टीम गठित की।
किराए के मकान में धंधा
सीआई ने बताया कि सहजरासर बास निवासी रामकिशन गोदारा मुक्तसाप्रसाद कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। कुछ दिनों से बाहर से लड़कियों को बुलाकर अपने मकान पर ही अवैध धंधा करवाने लगा।
बोगस ग्राहक बनाकर भेजा
पुलिस ने सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर रामकिशन के पास भेजा। सिपाही ने उसके साथ पांच सौ रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद पुलिस टीम को इशारा कर दिया। पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी तो रामकिशन व एक लडक़ी और दूसरे कमरे में हड़मान सिंह एक लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला। पुलिस ने चारो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
श्रीकोलायत. कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव को यहां अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। थानाप्रभारी जगदीशसिंह ने बताया कि गुरुवार शाम रेलवे स्टेशन रोड पर बैंक के पास अज्ञात व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि यह व्यक्ति गत चार दशक से कस्बे में भीख मांग कर जीवन यापन करता था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है व मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
02 Jun 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
