28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Silver Price: चांदी के भाव ने फिर लगाई लंबी छलांग, 2 दिन के भीतर आसमान छूने लगे दाम, सामने आई बड़ी वजह

Silver Price: सर्राफा बाजार में एक बार फिर चांदी के भाव बढ़ गए हैं। आउट सीजन में दाम बढ़ने की वजह इजरायल-ईरान युद्ध को बताया जा रहा है। इस बीच एक दिन के भीतर 4 हजार रुपये चांदी के भाव बढ़े हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Silver Price

चांदी (फोटो-पत्रिका)

Silver Price: बीकानेर। ईरान और इजरायल के बीच 5 दिनों से चल रहे संघर्ष से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम बढ़ गए हैं। युद्ध के असर से सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। व्यापारी भावों में तेजी कुछ दिन रहने की बात कह रहे हैं।

दरअसल, शादियों का सीजन नहीं होने से इन दिनों चांदी के भाव स्थिर रहते हैं। लेकिन चांदी में निवेशक बढ़ने से भाव 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को चांदी के भाव 1 लाख 7 हजार रुपये प्रति किलोग्राम थे।

बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही चांदी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी। दोपहर होते-होते भाव 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। बीकानेर सर्राफा चांदी की खपत का बड़ा केन्द्र माना जाता है।

चांदी के एक दिन में बढ़े 4 हजार भाव

सर्राफा व्यापारी रेवंतराम जाखड़ ने बताया कि निवेशकों के बढ़ते रुझान का असर चांदी के भावों में दिख रहा है। युद्ध के असर से भी चांदी में तेजी आई है। चांदी के भावों में एक ही दिन में 4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए। इस सप्ताह चांदी के भावों में निरंतर तेजी ही रही।

ऐसे बढ़े चांदी के भाव

12 जून- 1 लाख 5 हजार

13 जून- 1 लाख 6 हजार

14 जून- 1 लाख 6 हजार

16 जून- 1 लाख 7 हजार

17 जून- 1 लाख 7 हजार

18 जून- 1 लाख 11 हजार

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में आज बंद का ऐलान, सड़कों पर उतरेगी जनता; सुबह से नहीं खुली दुकानें

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग