1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…ताकि साफ-सुथरा रहे हमारा रोडवेज बस स्टैण्ड

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मांगा ब्योरा, निगम आयुक्त से मिले आगार प्रबंधक

2 min read
Google source verification
 roadways bus stand

आने वाले दिनों में रोडवेज बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए हाल ही में नगर निगम ने आगार प्रशासन से ब्यौरा मांगा है। नगर निगम ने बस स्टैण्ड के भीतर साफ-सफाई रखने और बाहर की तरफ पड़े मलबे को हटाने के साथ ही, इसके लिए एक कार्य योजना बनाने को कहा गया है।

बस स्टैण्ड पर इन दिनों सामान्य तौर पर साफ-सफाई होती है, लेकिन परिसर में साइकिल स्टैण्ड के सामने लंबे समय से सीवरेज जाम पड़ी है, जिसका दूषित पानी हर समय सड़क पर पसरा रहता है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर निगम ने हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत ही रोडवेज आगार प्रबंधक को पत्र लिखकर सफाई कार्य से संबंधित ब्यौरा मांगा है।

आयुक्त के समक्ष रखी कार्य योजना
रोडवेज आगार प्रबंधक ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उनके समक्ष कार्य योजना रखी। प्रबंधक ने निगम आयुक्त को बताया कि परिसर में जाम पड़ी सीवरेज, साफ-सफाई व रंग-रोगन कराने के लिए 80 हजार रुपए का अनुमानित खर्च आएगा।

ये हैं हालात
बस स्टैण्ड पर सीवरेज जाम के साथ ही सड़कों की स्थिति भी खराब है। कई जगह से सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसको दुरुस्त कराने के लिए रोडवेज प्रशासन के पास बजट का अभाव है। अब रोडवेज प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन से साफ-सफाई कराने का आग्रह किया है।

सर्वेक्षण के तहत पूछा है
नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर प्रस्तावित सर्वेक्षण के तहत आयुक्त ने जानकारी मांगी है। इस कार्य के लिए अनुमानित बजट बनाकर निगम को दे दिया है।
रवि सोनी, आगार प्रबंधक

बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक आज से
बीकानेर से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार से चलाई जएगी। गाड़ी संख्या १४७१७ बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 23.05 बजे रवाना होकर मंगलवार 15.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस हरिद्वार से प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे रवाना होकर रविवार को 07.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 05 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।

तीर्थ यात्रा : रामेश्वरम के लिए ट्रेन आज
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम के लिए पहली ट्रेन सोमवार को अपराह्न 3.40 बजे बीकानेर स्टेशन से रवाना होगी। इसमें संभाग से 584 वरिष्ठ नागरिक यात्रा करेंगे। सहायक आयुक्त ओ.पी. पालीवाल ने बताया कि इसमें बीकानेर से 216, चूरू से 132, हनुमानगढ़ से 158, श्रीगंगानगर से 78 यात्री यात्रा करेंगे।

सभी यात्री सुबह 10 बजे से स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार (माल गोदाम रोड) पर एकत्रित होंगे। जहां पर जिलेवार चार काउंटर स्थापित किए हैं। जहां पर वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए देवस्थान विभाग के कार्मिक मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से तिरुपति के लिए 14 दिसंबर को ट्रेन रवाना होगी।