
AI-Generated-image
बीकानेर। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर कार्यरत लेवल-1 और लेवल-2 के करीब 10 हजार शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से बकाया और बढ़े हुए वेतन का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार ने बजट जारी कर दिया है। इससे अब इन शिक्षकों को नियमित मानदेय के साथ-साथ एक साल की सेवा पूरी होने पर देय 5% वेतन वृद्धि का लाभ भी मिलेगा।
इन शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति 16,900 रुपए प्रतिमाह मानदेय पर हुई थी। सरकार ने एक वर्ष की संतोषजनक सेवा पर 5% मानदेय बढ़ाने की प्रशासनिक स्वीकृति तो पहले ही दे दी थी, लेकिन बजट जारी नहीं होने के कारण न नियमित भुगतान हो पा रहा था और न ही बढ़ा हुआ मानदेय मिल रहा था।
अब बजट जारी होने के बाद महात्मा गांधी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बकाया मानदेय और 5% वृद्धि के साथ वेतन का निर्धारण कर पूल बजट के तहत इसका भुगतान करें।
इस फैसले से राज्य भर में कार्यरत 10 हजार से अधिक संविदा शिक्षकों को राहत मिलेगी, जो बीते कई महीनों से वेतन भुगतान की अनिश्चितता के बीच काम कर रहे थे। साथ ही इससे स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ेगा और शिक्षा गुणवत्ता पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
Updated on:
17 May 2025 09:25 am
Published on:
17 May 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
