खेलते-खेलते सगे भाई पानी की कुंड में गिरे, दोनों की मौत, घर में मचा कोहराम
बीकानेरPublished: Sep 22, 2022 06:04:40 pm
देशनोक कस्बे की महावीर बस्ती में गुरुवार सुबह घर के आंगन में खेलते-खेलते दो बच्चे पानी के कुंड में गिर गए। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
बीकानेर। देशनोक कस्बे की महावीर बस्ती में गुरुवार सुबह घर के आंगन में खेलते-खेलते दो बच्चे पानी के कुंड में गिर गए। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्चों की मां घर में काम कर रही थी। बच्चों के डूबने का पता चलने पर घर में कोहराम मच गया।