8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: राजस्थान के इस स्टेशन पर 26 करोड़ रुपए से रेलवे करवा रहा ऐसा काम, मिल सकता है नई ट्रेनों का तोहफा

बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर तैयार हो रही दोनों स्टेबलिंग लाइन करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी। पिछले साल इसका काम शुरू हुआ। अप्रेल 2025 में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दो स्टेबलिंग लाइन बनकर तैयार होने वाली है। रेलवे तेजी से इस जगह पर स्टेबलिंग लाइन निर्माण कार्य करवा रहा है। इसके तैयार होने से बीकानेर से नई ट्रेनों के संचालन की संभावना बढ़ जाएगी। बीकानेर आने वाली ट्रेनों की वाशिंग के बाद उन्हें ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा।

बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनने पर बीकानेर जंक्शन की बजाय ट्रेनों का रखरखाव या अगली यात्रा तक ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा। बीकानेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी गाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी। दोनों स्टेबलिंग लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही कमीशनिंग का काम होना है। अप्रेल में इसके उपयोग में आने की संभावना है।

यह वीडियो भी देखें

तीन किमी लंबी होगी दोनों लाइन

बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर तैयार हो रही दोनों स्टेबलिंग लाइन करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी। पिछले साल इसका काम शुरू हुआ। अप्रेल 2025 में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पर करीब 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले दो-तीन दिन में कमीशनिंग का काम होना है।

जल्द पूरा होगा काम

बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दोनों स्टेबलिंग लाइन का काम पूरा हो जाएगा। इससे काफी फायदा मिल सकेगा।
डॉ. आशीष कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर

यह भी पढ़ें- आगरा-गंगापुरसिटी के बीच 12 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग