
पत्रिका फोटो
राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दो स्टेबलिंग लाइन बनकर तैयार होने वाली है। रेलवे तेजी से इस जगह पर स्टेबलिंग लाइन निर्माण कार्य करवा रहा है। इसके तैयार होने से बीकानेर से नई ट्रेनों के संचालन की संभावना बढ़ जाएगी। बीकानेर आने वाली ट्रेनों की वाशिंग के बाद उन्हें ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा।
बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनने पर बीकानेर जंक्शन की बजाय ट्रेनों का रखरखाव या अगली यात्रा तक ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा। बीकानेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी गाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी। दोनों स्टेबलिंग लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही कमीशनिंग का काम होना है। अप्रेल में इसके उपयोग में आने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर तैयार हो रही दोनों स्टेबलिंग लाइन करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी। पिछले साल इसका काम शुरू हुआ। अप्रेल 2025 में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पर करीब 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले दो-तीन दिन में कमीशनिंग का काम होना है।
बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दोनों स्टेबलिंग लाइन का काम पूरा हो जाएगा। इससे काफी फायदा मिल सकेगा।
डॉ. आशीष कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर
Published on:
29 Mar 2025 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
