26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहाः सनातन को मिटाने वाले खुद मिट गए

Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जो लोग सनातन को मिटाने आए थे, वे खुद मिट गए।

2 min read
Google source verification
gajendra_singh_shekhawat.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जो लोग सनातन को मिटाने आए थे, वे खुद मिट गए। शेखावत बोले- कांग्रेस वाले कहते हैं कि सनातन डेंगू-कोरोना, एड्स की तरह है, इसे समाप्त करना होगा। कांग्रेस लोकसभा में 400 से 40 सीट के लिए छटपटा रही है। शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: ये 11 मंत्री कड़े मुकाबले में फंसे, सीट बचाने को लेकर जूझ रहे

शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की चोट से बड़ी कोई चोट नहीं होती। अबकी बार राजस्थान की जनता परिवर्तन का संकल्प लेकर गहलोत सरकार पर वोट की चोट करेगी। वे सोमवार को सारुंडा व जैसलसर में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार की उपलिब्धयां गिनाई और कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आई, तो केंद्र द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि राशि को दोगुना 12 हजार कर दिया जाएगा। सभा में कई लोगों को भाजपा सदस्यता ग्रहण कराई गई। शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में राजस्थान में सर्वाधिक बलात्कार हुए हैं। राजस्थान रेप कैपिटल बन गया। सनातन का अपमान किया है। हमारे देवताओं के मंदिरों को तोड़ा है और हिंदुओं के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया है। करौली से लेकर भीलवाड़ा और जोधपुर तक दंगाइयों का सहयोग किया। इस अवसर पर आत्माराम तर्ड, कन्हैया लाल सियाग, बेगाराम बाना, मांगूसिंह धुपालिया, भींखसिंह, मेघसिंह नोखागांव, सरपंच नवल सिंह, शंभू सिंह, मनमोहन सिंह, कानसिंह, प्रताप सिंह पींपासर सहित भाजपाई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी आज बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं, जयपुर में होगा रोड शो

इस बार चार दीपावली मनाएंगे
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, इस बार राजस्थान में हम सब लोगों को चार दीपावली मनाने का सुअवसर मिलने वाला है। पहली दीपावली हम सब लोगों ने अभी मनाई है। दूसरी दीपावली तीन दिसंबर को मनाएंगे। शेखावत ने कहा, जनता तीसरी दीपावली अगले साल 22 जनवरी को मनाएगी, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। साल 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि चौथी दीपावली अगले साल मई के महीने में मनाई जाएगी। जब गरीब के घर में दीपावली लाने वाले नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।