6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेट : IMD का Orange Alert, तीन घंटे में यहां होगी बारिश आएगी आंधी

Weather Forecast Heavy Rain And Storm In 3 Hour IMD Forecast Orange Alert : राजस्थान के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शाम छह बजे से सात बजे के बीच अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, नागौर, सीकर में बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast Heavy Rain And Storm In 3 Hour IMD Forecast Orange Alert

Weather Forecast Heavy Rain And Storm In 3 Hour IMD Forecast Orange Alert


Weather forecast Heavy Rain And Storm In 3 Hour IMD Forecast Orange Alert : राजस्थान के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शाम छह बजे से सात बजे के बीच अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, नागौर, सीकर में बारिश होगी। इसके साथ ही 40 से 50 किलीमीटर की गति से तेज धूल भरी आंधी आएगी। इसके साथ ही कई जिलों में मेघगर्जन और हल्की बारिश भी होगी।

यह भी पढ़ें : 13 मई से फिर होगी बारिश आएगी आंधी, पांच दिन में तीन डिग्री गिरेगा तापमान


35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं

भारतीय मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि झुंझुनू, चूरू,सीकर नागौर, जयपुर टोंक, बीकानेर,जैसलमेर अलवर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। यहां 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। सभी को यह सलाह दी जाती है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ और मोका तूफान राजस्थान में लाएगा राहत की बारिश

48 घंटों में गिर जाएगा तापमान

राजस्थान मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया है कि आगामी तीन-चार दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की गिरावट होने की पूर्ण संभावना है। दोपहर बाद बीकानेर, जोधपुर व जयपुर संभाग (शेखावाटी क्षेत्र) के कुछ भागों में दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघगर्जन 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटी की गति से धूलभरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान की जोधपुर, बीकानेर तथा पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग में हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ ने बदली टर्फ लाइन, घटती आर्द्रता आज से बदल देगी मौसम

पोर्ट ब्लेयर से 590 किमी दूर है मोखा
मध्यपूर्व बंगाल की खाड़ी स्थित अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफान "मोखा" पिछले 06 घंटों के दौरान 19 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ा है। 13 मई 2023 को यह 16.4 ° उत्तर अक्षांश और 90.3°पूर्व देशांतर के पास केंद्रित था। पोर्ट ब्लेयर से लगभग 590 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम, कॉक्स बाजार बांग्लादेश से 580 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और सितवे म्यांमार से 490 किमी दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है। 14 मई की दोपहर को एक अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 170-180 किमी प्रतिघंटे की पवन गति और 200 किमी प्रति घंटे के वायु-झोंकों के साथ पार करने की संभावना है।