
ताकतवर बाइक्स को भी पछाड़ देगा 22Kymco का X-Town 300i ABS का ये स्कूटर
नई दिल्ली: ताइवानी की नामी कंपनी 22Kymco ने भारत में अपना दमदार स्कूटरX-Town 300i ABS लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर किसी भी ताकतवर बाइक को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है और देखने में भी इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस स्कूटर में ऐसी क्या खासियत है जो भारत की पॉपुलर बाइक्स और स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।
आपको बता दें कि 22Kymco का X-Town 300i ABS स्कूटर किसी बाइक और स्कूटर का कॉम्बिनेशन है और इसमें दोनों की खासियत हैं जिनकी मदद से ये स्कूटर स्टाइल और ताकत दोनों ही मामलों में काफी उन्नत है।
भारत में ये स्कूटर उस वक्त लॉन्च किया गया है जब ऑटो मार्केट मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि भारतीय ग्राहक इस नये स्कूटर को खरीदना पसंद करेंगे या फिर वो मार्केट में पहले से मौजूद बाइक्स या स्कूटर खरीदेंगे।
डिजाइन
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि यह स्कूटर बाइक और स्कूटर का कॉम्बिनेशन है। साथ ही ये देखने में किसी बाइक के जैसा लगता है। जो लोग लंबे सफर पर बाइक पर जाते हैं उन्हें ये स्कूटर काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें टूरिंग के हिसाब से कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
X-Town 300i स्कूटर में 276सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 24.5 पीएस की पावर और 25 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमत
इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 2.35 लाख रुपये ऱखी गई है। लेकिन इसकी तुलना में भारत में पहले से मौजूद स्कूटर्स की बात करें तो उनकी कीमत इस नये स्कूटर से काफी कम है। ऐसे में ये चीज़ इस स्कूटर की बिक्री में रुकावट डाल सकती है।
Updated on:
13 Jun 2019 05:56 pm
Published on:
13 Jun 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
