
नई दिल्ली: Benelli India की Imperiale 400 बाइक की काफी लंबे टाइम से चर्चा हो रही है। लोग बेसब्री से इस मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहे हैं । दरअसल दावा किया जा रहा है कि ये बाइक भारत में बेहद पापुलर बुलेट और जावा जैसी बाइक्स की छुट्टी कर देगी। और इसकी कीमत भी काफी कम होगी । अब खबर मिल रही है कि ये कार इसी साल लॉन्च होने वाली है। दरअसल Benelli India के एमडी विकास झाबाख ने Leoncino 500 की लॉन्चिंग के वक्त कहा था कि कंपनी इस साल भारत में 3 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें एक 400cc की बाइक फेस्टिवल सीजन में लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा दो 250cc की बाइक बाद में लॉन्च की जाएंगी। जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फेस्टिव सीजन में Imperiale 400 को लॉन्च कर सकती है।
इस वजह से कम होगी कीमत-
इस बाइक में इस्तेमाल किए जाने वाले कई पार्ट्स लोकल लेवल पर मैन्युफैक्चर किए गए हैं। यही वजह है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत TRK 502 और Leoncino की तुलना में बेहद कम होगी। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि कितने प्रतिशत लोकल मैन्युफैक्चर्ड पार्ट्स का इस्तेमाल इस बाइक में किया जाएगा।
सोमवार को लॉन्च हुई है Leoncino 500-
कंपनी ने बीते सोमवार को 4.79 लाख की कीमत पर Leoncino 500 नाम की बाइक को लॉन्च किया है। अब सभी की निगाहें इसकी बजट बाइक पर है।
Updated on:
07 Aug 2019 04:07 pm
Published on:
07 Aug 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
