
कितनी भी हो गर्मी अब Bike पर राहत देगा ये AC हेलमेट, कीमत सिर्फ 1600 रुपये
जब भी हम धूप में बाइक चलाते हैं तो दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि काश कार के अंदर होते तो एयर कंडीशन की ठंडक मिल पाती है। सड़कों पर धूप में या ट्रैफिक में गर्मी के समय बाइक चलाना बेहद मुश्किल काम हो जाता है, लेकिन अब आपको कहीं जाना है या काम करना है तो बाइक चलानी ही होगी। आज हम आपको एक ऐसे हेलमेट एसी के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में ठंडक देगा। जी हां अब एसी के लिए कार खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इस हेलमेट को खरीद कर ही गर्मी में राहत पा सकते हैं।
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी bluarmor helmets ने हेलमेट के लिए एक ऐसा कूलर (BluSnap - a helmet cooler) बनाया है जो कि हेलमेट में लगने के बाद एसी जैसा काम करेगा। गर्मियों के मौसम में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच जाता है और ऐसे में बाइक चलाने वाले ही जानते हैं कि कितना बुरा हाल हो जाता है। अब ये एसी चलाकर गर्मी बिल्कुल गायब हो जाएगी और बाइक चलाने में भी दोगुना मजा आएगा।
ये कूलर बैटरी से चलता है और उसको चार्ज भी किया जा सकता है। इसके साथ ही इस कूलर में वाटर टैंक दिया गया है जिसकी मदद से अंदर ठंडी हवा आती है। ब्लूस्नेप हेलमेट कूलर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि माइक्रो यूएसबी केबल की मदद से चार्ज हो सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस हेलमेट कूलर की कीमत 1609 रुपये है। इसे आप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं। हेलमेट कूलर को इस्तेमाल करना फायदेमंद है और इसका कोई भी नुकसान नहीं है। इस कूलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे हेलमेट से जब चाहे अलग भी किया जा सकता है।
Updated on:
28 Aug 2018 09:28 am
Published on:
13 Aug 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
