2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितनी भी हो गर्मी अब Bike पर राहत देगा ये AC हेलमेट, कीमत सिर्फ 1600 रुपये

हम आपको एक ऐसे हेलमेट एसी के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में ठंडक देगा। जी हां अब एसी के लिए कार खरीदने की जरूरत नहीं है।

2 min read
Google source verification
helmet ac

कितनी भी हो गर्मी अब Bike पर राहत देगा ये AC हेलमेट, कीमत सिर्फ 1600 रुपये

जब भी हम धूप में बाइक चलाते हैं तो दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि काश कार के अंदर होते तो एयर कंडीशन की ठंडक मिल पाती है। सड़कों पर धूप में या ट्रैफिक में गर्मी के समय बाइक चलाना बेहद मुश्किल काम हो जाता है, लेकिन अब आपको कहीं जाना है या काम करना है तो बाइक चलानी ही होगी। आज हम आपको एक ऐसे हेलमेट एसी के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में ठंडक देगा। जी हां अब एसी के लिए कार खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इस हेलमेट को खरीद कर ही गर्मी में राहत पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Tata Safari और Fortuner को आधे दामों में खरीदने का मौका, सिर्फ इन जगहों से करें खरीदारी

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी bluarmor helmets ने हेलमेट के लिए एक ऐसा कूलर (BluSnap - a helmet cooler) बनाया है जो कि हेलमेट में लगने के बाद एसी जैसा काम करेगा। गर्मियों के मौसम में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच जाता है और ऐसे में बाइक चलाने वाले ही जानते हैं कि कितना बुरा हाल हो जाता है। अब ये एसी चलाकर गर्मी बिल्कुल गायब हो जाएगी और बाइक चलाने में भी दोगुना मजा आएगा।

ये भी पढ़ें- खटारा कार को अंदर से बनाएं Land Rover और Mercedes जैसा लग्जरी, खर्च सिर्फ 8-10 हजार

ये कूलर बैटरी से चलता है और उसको चार्ज भी किया जा सकता है। इसके साथ ही इस कूलर में वाटर टैंक दिया गया है जिसकी मदद से अंदर ठंडी हवा आती है। ब्लूस्नेप हेलमेट कूलर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि माइक्रो यूएसबी केबल की मदद से चार्ज हो सकती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस हेलमेट कूलर की कीमत 1609 रुपये है। इसे आप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं। हेलमेट कूलर को इस्तेमाल करना फायदेमंद है और इसका कोई भी नुकसान नहीं है। इस कूलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे हेलमेट से जब चाहे अलग भी किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग