BMW G310 R और G 310 GS की प्री-बुकिंग शुरू, बुक करने के लिए जमा करने होंगे इतने रूपए
मोस्ट अवेटेड बाइक्स BMW G310 R और G 310 GS जल्द ही लॉन्च हो सकती है।दरअसल शुक्रवार से कंपनी इन दोनो बाइक्स की

नई दिल्ली: बाइक्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। खबरों के मुताबिक मोस्ट अवेटेड बाइक्स BMW G310 R और G 310 GS जल्द ही लॉन्च हो सकती है।दरअसल शुक्रवार से कंपनी इन दोनो बाइक्स की प्री बुकिंग स्टार करने वाली है। प्री-बुकिंग स्टार्ट होने की खबर के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही अपनी दोनो बाइक्स रफ्तार के शौकीनों के लिए मार्केट में उतार दोगी।
कस्टमर्स 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट को जमा करके गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू की डीलर्स से मिलकर या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन इन्क्वायरी फॉर्म भर कर कस्टमर्स बाइक्स को बुक करा सकते हैं।
ऑटो की जगह लेने आ रही है बजाज 'क्यूट', फीचर्स जानकर हो जाएगा प्यार
बदल जाएगा इंडियन बाइक मार्केट-
इंडिया में कंपनी के प्रेसीडेंट विक्रम पावा ने कहा, 'बीएमडब्ल्यू ने जब से 500सीसी प्रीमियम सेगमेंट में जाने की घोषणा की थी तभी से मोटरसाइकल इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। इन दोनों बाइक्स के जरिए बीएमडब्ल्यू भारत के मोटरसाइकल मार्केट को पूरी तरह बदल देगा। ये दोनो ही बाइक्स इंडियन रोड्स के हिसाब से बनाई गई हैं और इन्हें अपेक्षाकृत कम कीमत पर बेचा जाएगा।हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों बाइक्स भारत में काफी सफल होंगी।'
कंपनी भारत में बाइक को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के बेसिस पर बेचेगी।
इन बातों की वजह से घट जाती है कार की रीसेल वैल्यू, नहीं मिलता कोई खरीदार
कीमत-
डिजायन और बाकी फीचर्स तो हबम पहले ही आपको बता चुके हैं कीमत की बात करें तो BMW G310 R 2.5-3 लाख की कीमत पर और BMW G 310 GS की 3.5 लाख में मिलेगी। इन बाइक्स का माइलेज 30 किमी और मैक्सिमम स्पीड 145 km होगी।
आपको बता दें कि ये दोनो ही बाइक्स दुनिया के कई देशों में लॉन्च हो चुकी है।

Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Bike News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi