script

BMW R 1250 GS की बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2019 12:15:04 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के दोनों ही वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 6.5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

bmw bike

BMW R 1250 GS की बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू मोटराड ने अपनी अपकमिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल R 1250 GS की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में ये बाइक बीएमडब्ल्यू R 1200 GS को रिप्लेस करेगी। उम्मीद है कि इसी महीने ये बाइक लॉन्च कर दी जाएगी।

इस वजह से खतरनाक होती हैं डीजल कारें, इंजन खराब होने से लेकर जान जाने तक का होता है खतरा

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS कुल दो वेरिएंट में उतारा जाएगा जिसमें स्टैंडर्ड और एडवेंचरर शामिल है। स्टैंडर्ड और एडवेंचर वेरिएंट में काफी अन्तर है। बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर बाइक को ऑफ-रोड राइडिंग के लिए स्पोक व्हील लगे हैं जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट अलॉय व्हील के साथ आता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर में लगेज रैक, क्रैश गार्ड भी मिलते हैं। एडवेंचर वर्जन का वजन भी 249किलोग्राम है जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट से 20 किलोग्राम कम है। इतना ही नहीं एडवेंचर वेरिएंट में 30 लीटर का बेहद ही बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है।

Jeep India ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया Compass का पेट्रोल वर्जन, हैरियर को मिलेगी टक्कर

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में 1254 सीसी का ट्विन-सिलिंडर बॉक्सर इंजन लगाया गया है जो कि 136 बीएचपी की पावर और 143 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

पैसा वसूल है Mahindra की 8 सीटर Marazzo, शानदार माइलेज के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के दोनों ही वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 6.5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में आपको वे सभी इक्विपमेंट मिलते हैं जो कि इसे एक परफेक्ट ऑफ-रोडर बाइक बनाते हैं।

Baleno को टक्कर देगी Hyundai i20 फेसलिफ्ट, रियर पार्किंग के अलावा मिलेगा ये खास फीचर

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की सबसे खास बात है इसकी ‘शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी’ कहती है। इस सिस्टम के कारण बाइक को किसी भी टेरेन में चलाना आसान होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो